25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर

फिल्म ‘कुली नंबर वन’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें अभिनेत्री सारा अली खान और वरुण धवन नजर आएंगे। यह फिल्म 25 साल पहले इसी नाम से रिलीज हुई थी, जिसमें करिश्मा कपूर और गोविंदा मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे। उस समय भी यह फिल्म काफी सुपरहिट रही थी। खबरों की मानें तो करीब 36 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 130 करोड़ का बिजनेस कर चुकी थी।

25 साल पहले इस फिल्म के स्टार कास्ट काफ़ी बदल चुके हैं। जिनमें से कुछ अभी भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं और कुछ दूरी बना चुके हैं। आज हम जानेंगे इसी फिल्म के कुछ स्टार कास्ट की जिंदगी के बारे में।

25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर

करिश्मा कपूर : मालती

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं। करिश्मा अपने पारिवारिक जीवन और अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं। इससे पहले साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ मे उन्हें कैमियो रोल में देखा गया था।

इसके बाद हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में भी करिश्मा कपूर दिखाई दी थी। भले ही करिश्मा कपूर इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी है, लेकिन उनकी फिल्में और गाने आज भी उतने ही पसंद किए जाते हैं जितने हमेशा से।

25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर

गोविंदा : राजू कुली (कुंवर महेन्द्र प्रताप सिंह)

गोविंदा को फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में कुली के अवतार में देखा गया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा। गोविंदा बॉलीवुड में सक्रिय रहते हैं। उन्हें कई रियलिटी शो के अलावा फिल्मों में भी देखा जाता है।

आखिर बार वह साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे। इन दिनों गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ कुछ मनमुटाव की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।

25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर

कंचन : शालिनी (मालती की बहन)

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म मोहब्बत और जंग में कंचन आखिरी बार दिखाई दी थी। इस फिल्म में कंचन ने बिजली का किरदार अदा किया था। वह तेलुगु और मलयालम की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है। बॉलीवुड में वह सक्रिय नहीं रहती हैं।

25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर

हरीश कुमार : दीपक (राजू का दोस्त)

हरीश कुमार फिल्मों से काफी लंबे समय से दूरी बनाए हुए हैं। साल 2003 में हरीश कुमार ने प्रड्यूसर के तौर पर फिल्म ‘काश: हमारा दिल पागल में होता’ बनाई। आखिरी बार उन्हें 1997 में कन्नड़ की फिल्म लाली में देखा गया था।

25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर

कादर खान : होशियारचंद

2016 में आई फिल्म ‘अमन के फरिश्ते’ में कादर खान को आखिरी बार देखा गया था। इस फिल्म में कादर खान ने कर्नल रंजीत का किरदार अदा किया था। उन्होंने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। 31 दिसंबर 2018 को 81 वर्ष की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर

टीकू तलसानिया : पुलिस इंस्पेक्टर पांडे

टीकू तलसानिया फिल्म इंडस्ट्री की हर दूसरी फिल्म में नजर आते थे। उनका किरदार भी लोगों को खूब पसंद आया। फिलहाल तो वह फिल्मों से दूरी बना चुके हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2018 में आई फिल्म ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ में देखा गया था।

टीकू की बेटी शिखा फिल्मों में कदम रख चुकी है। शिखा ने करीना कपूर के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में भी काम किया। अब टीकू बॉलीवुड में सक्रिय नहीं रहते हैं।

25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर

शक्ति कपूर : गोवर्धन मामा

शक्ति कपूर बॉलीवुड में इन दिनों काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में वह फिल्म शिमला मिर्च में दिखाई दिए थे। इसके अलावा ‘हंगामा 2’ में भी शक्ति कपूर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उन्होंने मामा का किरदार अदा किया था।

25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर
कुलभूषण खरबंदा : गजेन्द्र प्रताप सिंह

कुलभूषण फिल्मों में आज भी उतने ही एक्टिव रहते हैं जितना कि पहले से। जल्द ही रिलीज हुई वेब सीरीज मिर्जापुर में भी उन्हें देखा गया है। इसके अलावा हाल ही में आने वाली फिल्म ‘अ सूटेबल ब्वॉय’ में भी वह नजर आएंगे। फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में उन्होंने गजेंद्र प्रताप का किरदार अदा किया था।

25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर
सदाशिव अमरापुरकर : पंडित शादीराम घरजोड़े

इस फिल्म में सदाशिव अमरापुरकर ने पंडित शादीराम घरजोड़े का कॉमिक कैरेक्टर निभाया था। साल 2014 में 64 साल की उम्र में उनका निधन हो चुका है।

 

25 साल में कितने बदल गए 'कुली नंबर वन' के सितारे, कोई दुनिया में नहीं रहा, तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है दूर

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...