Sandeep Sharma: पंजाब की धरती पर जन्में मीडियम पेसर संदीप शर्मा को आईपीएल 2023 में इस बार किसी टीम ने नहीं खरीदा था। दिसंबर 2022 की आईपीएल नीलामी में हुई अनदेखी के बाद में एक इंटरव्यू दौरान संदीप शर्मा ने निराशा भी ज़ाहिर की थी। आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के लेवल वाले फास्ट बॉलर संदीप शर्मा ने इस अनदेखी पर दुख जाहीर किया था। आईपीएल 2023 सीजन शुरू होने से मात्र 4 दिन पहले ही 27 मार्च 2023 को राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को आखिरकार अपनी टीम में शामिल करने का ऐलान किया था। वहीं कल के मैच में उन्होंने खुद को साबित भी किया है।
आखरी ओवर को लेकर संदीप ने किया खुलासा

आपको बताते चलें कि अंतिम ओवर में रोंगटे खड़े कर देने वाले अंदाज में मैच जीताने वाले संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने आखरी ओवर को लेकर योजना के बारे में बताते हुए कहा कि,
“मैं उस अंतिम ओवर्स में यॉर्कर डालना चाहता था। मैंने इससे पहले नेट्स में अच्छे यॉर्कर डाल रहा था। लेग साइड पर बाउंड्री लंबी जरूर थी मगर मैंने अपना मार्क मिस कर दिया था और कुछ लो-फुलटॉस भी डाल दिए। जिस पर एक बड़ा छक्का भी चला गया। इसके बाद मैंने अपना एंगल को बदला और ये काम भी आया। रविंद्र जडेजा को मैंने ओवर द विकेट बॉल डाला ताकि बॉल उनकी पहुंच से थोड़ी दूर रहे।”
आखरी ओवर का बवाल

गौरतलब है कि जब संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को मौका मिला तो उन्होंने अपनी काबिलियत सबको दिखाई। चैन्नई सुपर किंग्स की टीम को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए कुल 40 रन की दरकार थी, एक छोर से एमएस धोनी (MS Dhoni) तो दूसरी ओर से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टारगेट को हासिल करने का प्रयास किया।
मगर 20वें ओवर में भी चैन्नई को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। वहीं इस ओवर की अंतिम बॉल पर विश्व के नंबर 1 फिनिशर एमएस धोनी भी मात खा गए थे। अंतिम बॉल पर चैन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 5 रनों की आवश्यकता थी, मगर एमएस धोनी इस पर 1 रन ही ले सके थे और चैन्नई ये मैच पूरे 3 रन से हार गई।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मोईन अली ने रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी पर छोड़ा काफी आसान कैच, जिसपर धोनी ने गुस्से में दिया कुछ ऐसा रिएक्शन