Huge Blow For Team India Before 3Rd Test As This Veteran Cricketer Ruled Out Due To Injury

Team India: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया। अब इनका तीसरे टेस्ट में आमना-सामना होगा। हालांकि इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया है।

सीरीज में अपना दबदबा बनाने उतरेगी Team India

Team India
Team India

भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। 15 फरवरी को यह धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात का राजकोट इस मैच की मेजबानी करेगा। जहां एक तरफ भारतीय टीम जीत के साथ श्रृंखला में अपना दबदबा बनाने की ताक में होगी, मेहमान टीम पलटवार करने को बेताब होगी। इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने पहले ही टीम इंडिया (Team India) को आगाह कर दिया है उनकी टीम जोरदार वापसी करेगी। ऐसे में मेजबान टीम को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें: 64 साल का ये एक्टर है एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर का बिजनेस पार्टनर,नेटवर्थ सुन पैरो तले खिसक जाएगी जमीन

तीसरे टेस्ट से पहले Team India को लगा करारा झटका

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ही करारा झटका लगा है। उनका एक धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते अगला मुकाबला नहीं खेल सकेगा। ये और कोई नहीं बल्कि धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। दरअसल यह 29 वर्षीय खिलाड़ी पीठ और कमर में अकड़न की समस्या से जूझ रहा है। इसी के चलते अगले मुकाबले में उनके खेलने पर संशय है। बता दें कि उनके स्थान पर युवा सरफराज खान को मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि इस क्रिकेटर ने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाकर सबको काफी प्रभावित किया है।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"