Team India: भारतीय टीम पिछले दिनों साउथ अफ्रीका दौरे से लौटी। दोनों देशों के बीच तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली गई। टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी अच्छा रही और उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतने के अलावा टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करवाने में सफलता पाई। बता दें कि अब वह अपने घर में अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से यह श्रृंखला उनके लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। हालांकि उससे पूर्व फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल टीम के कप्तान को ही हटा दिया गया है।
Team India में आया जबरदस्त भूचाल
टीम इंडिया (Team India) के सामने अब अगला लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में इसका आयोजन किया जाएगा। पहली बार इसमें 20 टीमें शिरकत करेंगी। सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारत ए ग्रुप में है जिसमें पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और यूएसए मौजूद है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। हालांकि उससे पूर्व भारतीय क्रिकेट में जबरदस्त भूचाल आया है। दरअसल रणजी ट्रॉफी 2024 के दरमियां दिल्ली ने पुदुचेरी से हार के बाद यश धुल (Yash Dhull) को कप्तानी से हटा दिया। उनकी जगह हिम्मत सिंह को कमान सौंपी गई है। वहीं आयुष बदोनी टीम के उपकप्तान बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस गेंदबाज को अजित अगरकर अब कभी नहीं देंगे मौका, टी20 से हमेशा कर दिया बाहर
शर्मनाक हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने लिया निर्णय
रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के तहत बीते दिन दिल्ली और पुदुचेरी के बीच मुकाबला खेला गया। दिग्गज टीम दिल्ली को पांच साल पहले फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने वाली पुदुचेरी के हाथों 9 विकेटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहली पारी में दिल्ली की टीम 148 रन बनाकर सिमट गई। वहीं पुदुचेरी ने 244 रन बनाकर 96 रनों की बढ़त ली। दूसरी पारी में भी दिल्ली के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह केवल 145 रन ही बना पाने में सफल रही। इस छोटे से लक्ष्य को पुदुचेरी की टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। हार के बाद टीम इंडिया (Team India) का भविष्य का सितारा और धाकड़ बल्लेबाज यश धुल (Yash Dhull) से कप्तानी छिन गई।
शराब पीने की वजह से बर्बाद हुआ इस भारतीय तेज गेंदबाज का करियर, वसीम अकरम से भी ज्यादा करता था स्विंग