Pakistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान की शानदार जीत हुई है। करवी टीम पर जीत के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पँहुचने की उम्मीदें और बढ़ गई है। इसी बीच आईसीसी की ओर से बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी के नियम को तोड़ा जिसके कारण क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका दिया है।
ICC ने Pakistan Cricket Team को दिया बड़ा झटका
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार न्यूज़ीलैंड की टीम को 21 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद जहां पाकिस्तान की टीम जीत की खुशी मना रही थी,उसी बीच आईसीसी (ICC) ने इस मैच मे धीमी गति से गेंदबाजी करने के लिए पाकिस्तान की टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम नियमित समय के अनुसार 2 ओवर पीछे थी।
पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) सेमीफाइनल में पँहुचने की उम्मीदें बरकरार है। पाकिस्तान की टीम इस समय वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है। उसे सेमीफाइनल में पँहुचने के लिए पहले अपना बच हुआ मैच,जो उसे इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है उसे भारी अंतर से जितना होगा,वहीं उसे यह आशा रखनी होगी की न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान की टीम अपने बचे हुए मुकाबले हार जाए।
कुछ इसी तरह से पाकिस्तान टीम की स्थिति 2022 टी20 वर्ल्ड कप में थी,वहाँ पर किस्मत ने साथ दिया और टीम वर्ल्ड कप के फाइनल तक पँहुची थी। इस बार भी बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कुछ ऐसा ही चमत्कार होने की उम्मीद है।