Icc-Ne-Babar-Azam-Ko-Sunai-Saja

Babar Azam: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि अनुशासनात्मक मामला है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया, जहां आउट होने के बाद बाबर ने नाराजगी दिखते हुए अनुचित व्यवहार किया। अब इस घटना को लेकर आईसीसी ने उनपर कार्रवाई करते हुए सजा सुनाई है।

Babar Azam को आईसीसी ने सुनाई सजा

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कड़ी सजा सुनाई है। रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…. 22 रनों पर पूरी टीम OUT! रणजी मैच में हुआ ऐसा तमाशा कि दुनियाभर में टीम इंडिया की हुई बदनामी

आउट होने पर स्टंप पर मारा बल्ला

श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान बाबर आज़म (Babar Azam) का अनुशासनहीन व्यवहार सुर्खियों में रहा। दरअसल, पारी के 21वें ओवर में आउट होने के बाद वह गुस्से में पवेलियन लौटते समय स्टंप्स की ओर बल्ले से गेंद मार बैठे। आईसीसी ने इसे गलत व्यवहार मानते हुए आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन बताया, जो मैदान या उपकरणों के अनुचित उपयोग से संबंधित है। इस घटना की रिपोर्ट मैदानी अंपायरों ने तुरंत दी, जिसके बाद बाबर पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई नहीं हुई।

Babar Azam ने स्वीकार की गलती

आपको बता दें, मैदानी अंपायर एलेक्स व्हार्फ और राशिद रियाज़, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर फैसल अफरीदी ने बाबर आज़म के खिलाफ घटना की शिकायत दर्ज की। इसके आधार पर एमिरेट्स आईसीसी पैनल के मैच रेफरी अली नक़वी ने जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट का प्रस्ताव रखा। हालांकि, बाबर (Babar Azam) ने अब अपनी गलती स्वीकार कर ली है और आईसीसी द्वारा दी गई सजा मान ली, जिसके चलते औपचारिक सुनवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W….इंटरनेशनल का सबसे घटिया मैच! 7 रन एक्स्ट्रा मिले, फिर भी 8 रन पर पूरी टीम OUT

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...