ICC New rules: आईसीसी ने पिछले दिनों क्रिकेट से जुड़े कुछ नियमों (ICC New rules) में बदलाव किए। ये बदलाव बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुआई वाली समिति द्वारा बदले गए। इन नियमों में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है वह है फ्री हिट के नियमों में। फ्री हिट पर अगर गेंद स्टंप पर लगती है तो बल्लेबाज को रन लेने की अनुमति होगी। ये तमाम नियम एक जून से लागू हो जाएंगे। यानि इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने जून को होने वाले पहले टेस्ट में इन तमाम नियमों का पालन होगा।
यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे अर्जुन तेंदुलकर, बड़ी दुर्घटना के हुए शिकार, जरा सी लापरवाही और खत्म हो सकता था करियर
फ्री हिट के नियमों में किया गया बदलाव
आईसीसी ने फ्री हिट नियम में एक बदलाव किया है। अब जब गेंद स्टंप से टकराती है तो फ्री हिट पर बनाए गए किसी भी रन को मान्य किया जाएगा। यानि अगर बल्लेबाज फ्री हिट पर बोल्ड भी हो जाता है तो वह रन ले सकता है। आईसीसी द्वारा सभी नए बदलाव (ICC New rules) एक जून 2023 से लागू होंगे।
गौरतलब है कि एक जून से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में होने वाले एकमात्र टेस्ट में इन नियमों को आजमाया जाएगा। यही नहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में भी इन नियमों का इस्तेमाल किया जाएगा।