Icc-Odi-Team-Of-The-Year-Announced-6-Indian-Players-Included-Babar-Rizwan-Out

ICC ODI Team: पिछला साल तमाम क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास रहा था। दरअसल भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था। कंगारुओं ने टीम इंडिया को हराकर खिताब पर अपना कब्जा किया था। विश्व कप में बल्ले और गेंद दोनों की कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारत के विराट कोहली सबसे ज्यादा रन, व मोहम्मद शमी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इसी बीच आईसीसी ने 2023 की वनडे टीम (ICC ODI Team) का ऐलान किया है। आइए एक नजर डालें और देखें इनमें किन धुरंधरों को शामिल किया गया, तो किन्हें निराशा झेलनी पड़ी।

6 भारतीय को ICC ODI Team में मिली जगह

Team India
Team India

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने ओडीआई टीम (ICC ODI Team) ऑफ द ईयर की घोषणा की। इसमें एक से बढ़कर एक, कई धाकड़ क्रिकेटरों को शामिल किया गया। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले दो पायदान पर रहे विराट कोहली (765) और रोहित शर्मा (597) को जगह दी गई। इसके अलावा शुभमन गिल को भी मौका मिला। गेंदबाजों में मोहम्मद शमी जिन्होंने विश्व कप 2023 में सबसे अधिक 25 विकेट चटकाए थे, उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया। उनके साथ-साथ चाइनामैन कुलदीप यादव व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 घोषित, विराट की जगह सरफराज हुए शामिल, तो 2 युवाओं को मिला डेब्यू का मौका

बाबर-रिजवान को नहीं मिली ICC ODI Team में जगह

Babar Azam And Mohammad Rizwan
Babar Azam And Mohammad Rizwan

आईसीसी द्वारा जारी की गई पिछले साल की ओडीआई टीम (ICC ODI Team) ऑफ द ईयर में भारतीय खिलाड़ियों का पूरी तरह से दबदबा रहा। अंतिम-11 में टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतक जड़ा था, उन्हें और लेग स्पिनर एडम जैम्पा को शामिल किया गया। इसके अलावा न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, ऑलराउंडर मार्को यानसन को जगह दी गई है। पाकिस्तान के दो सबसे बड़े क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को इसमें जगह नहीं दी गई। गौरतलब है कि पिछले साल उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

ICC ODI Team ऑफ द ईयर इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसन, एडम जैम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव व मोहम्मद शमी।

 

श्रीलंका को प्लेट में रखकर दी जीत, रोहित-कोहली समेत 8 अनुभवी खिलाड़ियों की छुट्टी, ODI-T20I के लिए लप्पू टीम इंडिया घोषित

"