Icc Ranking: Australia Snatches The Number 1 Crown From Pakistan, Know The Condition Of India

ICC Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग में रविवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तान की टीम एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही थी। जिसकी वजह से पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी बड़े-बड़े बयान देते नजर आ रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 123 रनों से मात दी है। उसकी बदौलत वह एकदिवसीय रैंकिंग (ICC Ranking) में नंबर एक पर आ गई है। पाकिस्तान के पास उसका ताज एक सप्ताह तक भी बरकरार नहीं रख सका। आइए आपको बताते हैं कैसे ऑस्ट्रेलिया ने नंबर एक रैंकिंग पर कब्जा जमा लिया है और पाकिस्तान को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे मुकाबले में चटाई धूल

Icc Ranking: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से छिना नंबर 1 का ताज, पहुंची पहले पायदान पर, भारत का हुआ बुरा हाल 

 

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS VS RSA) के बीच इन दिनों एकदिवसीय मुकाबले की श्रृंखला चल रही है। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 392 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 269 रनों पर सिमट गई। इस बड़ी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ और अब एक दिवसीय रैंकिंग (ICC Ranking) में 121 पॉइंट लेकर वह पहले स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं पाकिस्तान की टीम के अब 120 पॉइंट है जिसके कारण वह दूसरे नंबर पर मौजूद है। आइए आपको बताते हैं टॉप 5 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के अलावा और कौन सी टीम में मौजूद है।

भारत एकदिवसीय रैंकिंग में है इतने नंबर पर

Icc Ranking: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से छिना नंबर 1 का ताज, पहुंची पहले पायदान पर, भारत का हुआ बुरा हाल 

 

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका (AUS VS RSA)को 123 रनों से मात देकर एक दिवसीय रैंकिंग (ICC Ranking) में शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है। ऑस्ट्रेलिया के बाद 120 रेटिंग अंक लेकर पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। भारत के 114 अंक है और वर्तमान में वह तीसरे नंबर पर मौजूद है। 106 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। वहीं वर्तमान समय की विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड 99 पॉइंट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है। विश्व कप के पहले लगातार एकदिवसीय श्रृंखला है जिसकी वजह से कई बड़े बदलाव अभी भी इस टीम रैंकिंग में देखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़े : न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया टीम का ऐलान, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका, तो भारत के सबसे बड़े दुश्मन की हुई वापसी 

"