Icc टेस्ट रैंकिंग का ऐलान, रोहित शर्मा के आगे विराट समेत इन धुरंधरों ने टेके घुटने, तो यशस्वी जायसवाल ने भी मचाया बवाल
ICC टेस्ट रैंकिंग का ऐलान, रोहित शर्मा के आगे विराट समेत इन धुरंधरों ने टेके घुटने, तो यशस्वी जायसवाल ने भी मचाया बवाल

ICC Test Rankings: वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) जारी कर दी है। इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के 10वें टेस्ट शतक ने उन को नवीनतम आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से एंट्री दिला दी है, जबकि युवा खिलाड़ी और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अद्यतन टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) की सूची में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की है। यह उनके लिए तो एक शानदार शुरुआत है। वहीं इस लिस्ट के साथ ही दोनों क्रिकेटरों को बेहतरीन बूस्ट मिला है और अभी तक इस सीरीज में एक ओर टेस्ट मैच बाकी है।

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने लगाई छलांग

Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal
Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया ने डोमिनिका में दो मैचों की आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट में वेस्टइंडीज पर बड़े मार्जिन से जीत हासिल की और कप्तान रोहित शर्मा तथा यशस्वी जायसवाल दोनों ने शानदार शतक भी जड़े। रोहित ने 103 रनों की जोरदार पारी खेलकर माहौल तैयार किया और इससे अनुभवी कप्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में तीन पायदान ऊपर चढ़कर एक बार फिर शीर्ष 10 में शामिल हो गए।

वहीं कप्तान रोहित शर्मा इसी के साथ सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज के रूप में हम वतन ऋषभ पंत (11वें) और विराट कोहली (14वें) से थोड़ा आगे हो गए। लेकिन जल्द ही एक नया चैलेंजर सामने आ सकता है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में 387 गेंदों में 171 रन की शानदार पारी के बाद यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Test Rankings) में 73वें स्थान पर प्रवेश किया। मैच के दौरान भी 21 वर्षीय खिलाड़ी टेस्ट स्तर पर ज्यादा भयभीत नहीं दिखे।

आर अश्विन ने भी रचा इतिहास

R Ashwin
R Ashwin

गौरतलब है कि इस ताजा रैंकिंग (ICC Test Rankings) में आर अश्विन ने भी इतिहास रच दिया है। प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन से आर अश्विन ने कुल 24 रेटिंग अंकों का सुधार किया, जिसका मतलब है कि अनुभवी दाएं हाथ के गेंदबाज ने अब टेस्ट गेंदबाजों की अद्यतन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कप्तान पैट कमिंस से 56 अंकों की बढ़त बना ली है। ये अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है और यह सफलता अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाज को नसीब नहीं हुई है। आर अश्विन के साथ-साथ ऑलराउंडर की सूची में रवींद्र जडेजा को भी रेटिंग में लाभ हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें:-

वेस्टइंडीज के 5 ‘अय्याश’ खिलाड़ी, एक ने तो 650 से ज्यादा लड़कियों के साथ बिताई रातें 

युसूफ पठान ने छोड़ा अपना भारत देश, अब इस विदेशी टीम के बन गए कप्तान

"