Iccs-Did-Not-Grant-Permission-For-Virat-Kohlis-Birthday-Celebrations-In-Ind-Vs-Sa-Match

Virat Kohli: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 37 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है। दोनों ही टीम इस समय अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आज फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

मगर इसके साथ – साथ आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)  का जन्मदिन भी है। विराट के इस स्पेशल दिन को खास बनाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल ने काफी तैयारियां की थी। मगर उनके सभी अरमानों पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पानी फेर दिया है।

Virat Kohli का जन्मदिन पर आईसीसी की कार्यवाई

Virat Kohli
Virat Kohli

सीएबी यानि क्रिकेट एसोसिएशन ओके बंगाल ने विराट कोहली (Virat Kohli) के जन्मदिन को ग्रैंड बनाने के लिए तरह तरह की काफी तैयारियां की थी। मगर आईसीसी और सुरक्षा कारणों के चलते ये सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई। आईसीसी ने मैदान पर समारोह आयोजित करने की इजाजत नहीं दी। इसके अलावा स्टेडियम में आए सभी दर्शकों को केक बांटने की भी योजना बनाई गई थी, लेकिन इसे सुरक्षा कर्मियों से स्वीकृति नहीं मिली।

इस पूरे घटना क्रम से फैंस का दिल टूट गया है। हालांकि, व अपने स्टार पर अपने पसंदीदी खिलाड़ी का जन्मदिन धूम धाम से मानाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

आईसीसी की आपत्ति के बाद फैंस ने उठाया बड़ा कदम

Virat Kohli
Virat Kohli

आईसीसी से समरोह की इजाजज नहीं मिलने के बाद, प्रशंसक अपने स्तर पर विराट कोहली (Virat Kohli) के जन्मदिन को ग्रैंड बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाहर विराट की जर्सी बड़ी मात्रा में बिक रही है। उनके जन्मदिन पर स्टेडियम में हर जगह ज्यादा से ज्यादा लोग कोहली की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कोहली के मास्क भी बड़ी मात्रा में बिके हैं।

इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) के पास अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट देने का भी सुनहरा मौका है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर कर फैंस को खुश करने चांस है।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

"