Team India: वर्ल्ड कप 2023 में अगर टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज हुआ चोटिल, तो सिर्फ एक वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका,
Team India: वर्ल्ड कप 2023 में अगर टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज हुआ चोटिल, तो सिर्फ एक वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका,

टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप की शुरुआत आने वाले 8 अक्टूबर 2023 को चेन्नई से करने वाली है। भारतीय टीम का यह पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होगा। हालांकि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वार्म अप मैच में बारिश के कारण भारत बिल्कुल भी नहीं खेल पाया। भारत के तमाम खिलाड़ी इस दौरान बहुत ही ज्यादा उत्साहित और फिट दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जो सीधे तौर पर टीम इंडिया (Team India) के ड्रेसिंग रूम रूम में असर डालेगी।

इस खिलाड़ी की वर्ल्ड कप में होगी एंट्री

Tilak Varma
Tilak Varma

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी की आखिरी तारीख यानी 28 सितंबर को अपने पूरे 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया था। जब अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को रिप्लेस किया गया था। अक्षर पटेल चोटिल होने के कारण टीम के स्क्वाड से बाहर हुए। आर अश्विन को उनकी जगह पर मौका मिल गया। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि अब यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, फिर कौन से प्लेयर को टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा?

तो इस सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर आ रही है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) को रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर चुना गया है। बताया जा रहा है कि अब यदि भारतीय टीम (Team India) के 15 खिलाड़ियों में से अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है। तो तिलक वर्मा को ही उसकी जगह पर रिप्लेस किया जा सकता है। तिलक वर्मा इस समय अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं।

तिलक वर्मा को किया जाएगा रिप्लेस

Tilak Varma
Tilak Varma

गौरतलब है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) को टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख स्क्वाड में नहीं लिया गया है। वहीं उन्हें एशियन गेम्स 2023 की टीम में भी चुना गया है। एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट में चुने जाने का मतलब यही है की चयनकर्ताओं को अब तिलक वर्मा के ऊपर काफी ज्यादा भरोसा है। वह उन्हें आगे भी अवसर दे सकते हैं। भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी ने अब तक खेले कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि 2023 उनका डेब्यु ईयर भी है।

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले अपने इकलौते वनडे मैच में बेशक तिलक वर्मा (Tilak Varma) केवल पांच रन बना पाए। लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले 7 T20 मैचों में 174 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शानदार अर्धशतक भी जड़ा है। वहीं फर्स्ट क्लास के 9 मैचों में उन्होंने 523 रन बनाए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए के 26 मुकाबले भी तिलक वर्मा के नाम 1241 रन हैं। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, रणजी के इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, तो ये दिग्गज हुए बाहर

रोहित शर्मा ने खोज निकाला विराट कोहली का खतरनाक रिप्लेसमेंट, वर्ल्ड कप टीम में करेगा रिप्लेस