Team India : इस साल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है। विश्व कप 2023 के हार के बाद से ही भारतीय टीम के फैंस को यह उम्मीद लगाए बैठे है की टीम इंडिया जून 2024 में होने वाले इस टी20 विश्व कप को जीतकर आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के इंतजार को समाप्त करेगी। इस बीच कुछ फैंस के बीच इस बात की भी चर्चा कर रहे है की अगर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम को हार मिलती है,तों उसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम के दिग्गज खिलाड़ियों पर क्या एक्शन हो सकते है?
Team India के खिलाड़ियों पर लिया जाएगा एक्शन?
वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ता है,तो इस स्थिति में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट से टीम इंडिया की कप्तानी गँवानी पड़ सकती है।
इसके अतिरिक्त भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है,जबकि टीम के मुख्य राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत पूरे कोचिंग स्टाफ की सेवा समाप्त किया जा सकता है। वैसे बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक ही राहुल द्रविड़ समेत पूरे कोचिंग स्टाफ को एक्सटेंशन दिया है अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट जीतने में सफल होती है तो इसे बढ़ाया जा सकता है।
ग्रुप चरण में इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून 2024 से होनी है,इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पकिस्तान,आयरलैंड,यूएसए और कनाडा की टीम के साथ ग्रुप ए में है। टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होगा,जबकि दूसरा मैच चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 9 जून को होना है। वहीं तीसरे मैच में 12 जून को मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ खेलेगी।
वहीं ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम (Team India) को 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है। उसके बाद सुपर – 8,सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे। फैंस को आशा है की भारत की टीम यह टूर्नामेंट जीतकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने का गौरव हासिल करना चाहेगी।