Ignored-By-Bcci-These-3-Cricketers-Go-Abroad

BCCI: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने के बावजूद जब बीसीसीआई (BCCI) ने लगातार नजरअंदाज किया गया, तो इन खिलाड़ियों ने नया रास्ता चुना। चयनकर्ताओं की बेरुखी से तंग आकर इन्होंने अब विदेशी सरजमीं पर बल्ले और गेंद से जलवा दिखाने का फैसला किया है।

देश में दरवाजे बंद हुए, लेकिन विदेशों में उन्हें हाथोंहाथ लिया गया। अब ये तीन भारतीय क्रिकेटर्स विदेश में अपना दमखम दिखा रहे हैं। ……

विदेशों में जाकर क्रिकेट खेल रहे हैं ये 3 क्रिकेटर्स

Bcci

हम जिन तीन क्रिकेटरों की बात कर रहें वो कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल हैं। किशन 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 8 शतक और 3447 रन इस बात का सबूत हैं कि वह रेड बॉल क्रिकेट में भी खुद को साबित कर चुके हैं। बावजूद इसके BCCI ने उन्हें नजरअंदाज किया।

किशन ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए काउंटी चैंपियनशिप में लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली। समरसेट के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच में उन्होंने तेज़ 77 रन बनाए। इससे पहले, यॉर्कशायर के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश दौरा इन 3 खिलाड़ियों का होगा आखिरी, फिर कभी नहीं दिखेंगे वनडे क्रिकेट में!

BCCI ने किया नजरअंदाज तो लिया बड़ा फैसला

बीसीसीआई (BCCI) के रूखेपन से निराश होकर रुतुराज गायकवाड़ ने इंग्लैंड का रूख किया और काउंटी टीम यॉर्कशायर से जुड़ गए।  गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में 56.15 की औसत से 16 शतक जमाए हैं।

रुतुराज गायकवाड़ जुलाई के अंत में टीम के लिए पहला मैच खेलेंगे। यॉर्कशायर 22 से 25 जुलाई तक सरे के खिलाफ मैच खेलेगा। इसके बाद टीम 29 जुलाई से 1 अगस्त तक ससेक्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। गायकवाड़ 22 या 29 जुलाई को यॉर्कशायर के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं।

ससेक्स के खिलाफ मुकाबले के बाद यॉर्कशायर के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में हिस्सा लेगी और रुतुराज टीम का प्रतिनिधित्व रॉयल लंदन वनडे कप में करेंगे। यह टूर्नामेंट 5 अगस्त से 20 सितंबर तक खेला जाएगा।

यहां पढ़े BCCI की सभी खबरें : “https://hindnow.com/tag/bcci

पिछली परफॉर्मेंस के बावजूद सिलेक्शन से बाहर

अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिन्होंने पिछले काउंटी सीजन में केवल चार मैचों में 19 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था, को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। उन्होंने इंग्लैंड में लिस्ट ए डेब्यू पर 5 विकेट भी लिए थे और डिविज़न टू में अपनी टीम को टॉप-4 में पहुंचाया था।

युजवेंद्र चहल 2025 काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने  अपना जादू भी दिखाया और केंट के खिलाफ शानदार गेंदबाजी भी की। केंट के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लेकर बता दिया कि उनमें अभी भी दम है।

इन तीनों खिलाड़ियों ने एक बात साफ कर दी है-अगर देश में टैलेंट की कद्र न हो, तो विदेशों के दरवाजे खुले हैं। चाहे बल्लेबाज़ी हो या स्पिन, सभी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित किया, लेकिन चयन की राजनीति ने उन्हें किनारे कर दिया।

यह भी पढ़ें-कौन हैं यूपी का लाल? Apple का बना नया COO, पैकेज सुनकर आप भी चौंकेंगे

 

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...