ICC Ranking: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है। गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम की सफलता में योगदान दिया है। जिस मुकाबले में बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाते, वहां गेंदबाज मैच जिताने का काम करते हैं और जिस मुकाबले में गेंदबाज असफसल रहते हैं, उसमें बल्लेबाज धमाल मचाते हैं। भारतीय खिलाड़ियों के इस अच्छे प्रदर्शन का असर आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में भी नजर आ रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी वनडे क्रिकेट की दोनों रैकिंग्स में टॉप 5 में टीम इंडिया के 3 – 3 खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
बल्लेबाजी ICC Ranking में छाया हिंदुस्तान
आईसीसी की वनडे प्रारूप के टॉप बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Ranking) में टॉप 5 में 3 भारतीय बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। नंबर एक पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल है। इसके अलावा चौथे नंबर पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और पांचवें नंबर कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं।
इन तीनों ही बल्लेबाजों ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जिसका नतीजा इन रैंकिंग्स (ICC Ranking) के रूप में नजर आ रहा है। शुभमन के खाते में 832 रैंकिंग पॉइंट, विराट के खाते में 772 और रोहित के पास 760 रैंकिंग पॉइंट हैं। भारत को अभी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और शायद फाइनल भी खेलना है। ऐसे में विराट और रोहित की रैंकिंग में और उछाल देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
गेंदबाजों ने भी दिखाया है जलवा
आईसीसी की वनडे प्रारूप की गेंदबाजों की रैकिंग (ICC Ranking) में भी टॉप 5 में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। नंबर दो पर धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। वहीं, चौथे स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पांचवें स्थान पर अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव हैं।
इन तीनों ने भी जारी वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है तथा आगामी मुकाबलों में भी इनसे काफी उमीदें हैं। फ़िलहाल सिराज के पास 723 रैकिंग पॉइंट हैं। जबकि बुमराह के खाते में 687 और कुलदीप के खाते में 682 अंक हैं। हालांकि, जिस फॉर्म में ये तीनों खिलाड़ी चल रहे हैं। इनकी रैकिंग (ICC Ranking) में जल्द ही और उछाल देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर