T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है, ये वर्ल्ड कप न सिर्फ क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा टूर्नामेंट होगा, बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ियों के करियर का आखिरी अध्याय भी साबित हो सकता है। उम्र, फिटनेस, वर्ल्कलोड और टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि कुछ स्टार खिलाड़ी इस मेगा इवेंट के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स में खासतौर पर तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जिनके लिए यह आखिरी T20 वर्ल्ड कप माना जा रहा है।
T20 World Cup 2026 इन 3 खिलाड़ियों के लिए होगा आखिरी

1. जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है, बुमराह की। गिनती मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ पेसरों में की जाती हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में उनकी इंजरी और वर्कलोड मैनेजमेंट लगातार चर्चा का विषय रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के बाद टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं और टी-20 फॉर्मेट से दूरी बना सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो 2026 का वर्ल्ड कप उनका आखिरी टी-20 टूर्नामेंट हो सकता है।
यह भी पढ़ें: IPL पर बांग्लादेश सरकार ने लगाया सियासी ताला, फैसले से मचा क्रिकेट वर्ल्ड में बवाल
2. कुसल परेरा
इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कुसल परेरा का है, जो लंबे समय से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। हालांकि हाल के वर्षों में उनका प्रदर्शन और फिटनेस पहले जैसी नहीं रही। युवा खिलाड़ियों के उभरने और टीम में बदलाव के दौर को देखते हुए माना जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के बाद कुसल परेरा संन्यास का फैसला ले सकते हैं।
3. मार्कस स्टोयनिस
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस का है, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपनी उपयोगिता कई बार साबित की है। लेकिन उम्र और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए उनके लिए भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) आखिरी बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट या सीमित फॉर्मेट तक खुद को सीमित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इन 7 मर्दो पर अपनी जवानी लुटा चुकी हैं दीपिका पादुकोण, रणवीर संग आखिरी में लिए फेरे
