In Support Of Babar Azam, Kapil Dev Called Him The Most Talented Player In The World

Babar Azam: पाकिस्तान का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सफर अच्छा नहीं रहा है। बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई  वाली यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में भी नाकाम रही। हालांकि टूर्नामेंट जब शुरु हुआ तो, बहुत से क्रिकेट विशेषज्ञों ने पाक टीम को अंतिम-4 का दावेदार बताया था। ऐसा हुआ नहीं और अपने लचर प्रदर्शन के चलते वह लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। इसको लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक सभी बाबर की कप्तानी की जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं इसी बीच भारत के महान क्रिकेटरों में से एक कपिल देव (Kapil Dev) पाकिस्तानी कप्तान के सपोर्ट में आगे आए हैं।

Babar Azam के सपोर्ट में उतरे कपिल देव

Kapil Dev
Kapil Dev

विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के चलते बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना हो रही है। आलम ये रहा कि उन्हीं के टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने कई दफा सार्वजिनक तौर पर कप्तान समेट पूरी टीम को खरी खोटी सुनाया है। गौरतलब है कि इस टीम से सबको काफी उम्मीदें थी कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि बीते दिन पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने खुलेआम बाबर (Babar Azam) का समर्थन किया। दरअसल इंडियन यूट्यूबर रणवीर अलाहावादिया के पॉडकास्ट में इस महान ऑलराउंडर ने पाकिस्तानी कप्तान के नेतृत्व कौशव व उनकी बल्लेबाजी को लेकर कहा,

“आप फेज देखते हो परफॉर्मेंस के ऊपर, ओके। आप इसी पाकिस्तानी कैप्टन को बोलोगे कि आज बाबर ठीक नहीं है क्योंकि आज देख रहे हो। यही कप्तान था जो 6 महीने पहले पाकिस्तान टीम को नंबर वन बनाया है। जब कोई जीरो बनाता है तो अगर आप ओपिनियन लोगे पब्लिक की तो 99 प्रतिशत उसको ड्रॉप करने को बोलेंगे। एक ऑर्डिनरी प्लेयर आता है ब्रिलिएंटएं इनिंग खेलता है तो लोग कहेंगे यही सुपरस्टार है। कभी भी करेंट परफॉर्मेंस पर नहीं जाना चाहिए, उसने पीछे कैसा परफॉर्मेंस किया है उस पर ध्यान देना चाहिए।”

“कैसे वह खेलता है, कितना उसमें जोश है, जुनून है, टैलेंट है यह देखना चाहिए। आप पहली बॉल पर भी आउट हो सकते हो। ऐसा नहीं है या कोई दुनिया में ऐसा बैट्समैन नहीं है जो पहले गेंद पर आउट नहीं हो सकता है। पहली बॉल पर क्यों नहीं हो सकता है लेकिन उसका खेलने का तरीका कैसा है उसके ऊपर हम गौर करते हैं, मैं गौर करता हूं।”

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना

पाकिस्तान का आईसीसी टूर्नामेंट में एक और निराशाजनक प्रदर्शन

Pakistan Team
Pakistan Team

वर्ल्ड कप 2023 में कुछ टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया। उनमें पाकिस्तान भी शामिल है। इस टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद अगले चार मुकाबलों में मात खाई। आखिर में उनके ऊपर रन रेट की गाज़ गिरी, जिसके चलते वह अंतिम-4 के दौर से बाहर हो गई। उनकी टीम की ताकत गेंदबाजी थी, मगर इस टूर्नामेंट में उनके तमाम बॉलर फीके साबित हुए। टीम के सबसे धाकड़ गेंदबाज हारिस राउफ जोकि अपनी गति के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 500 से अधिक रन खर्चे। वहीं खुद बाबर आजम (Babar Azam) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने इस विश्व कप में केवल 320 रन ही बनाए।

सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर

"