This Player Will Do Wicketkeeping For Team India In T20 World Cup 2024

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की नाकामी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम इंडिया (Team India) अब अगले साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुट गई है। कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट इस आगामी मेगा टूर्नामेंट में अपनी उस सभी गलतियों को सुधारना चाहेंगे, जो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में की थीं।

इसी क्रम में टीम इंडिया (Team India) ईशान किशन या ऋषभ पंत को नजरअंदाज कर एक अन्य विकल्प को विकेटकीपिंग के लिए आजमा सकती है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी और अब तक उसका प्रदर्शन कैसा रहा है

इस विकेटकीपर को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप में मौका

Team India
Team India

युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई घरेलू टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मुकाबलों में दो अर्धशतकीय पारियां खेली। मगर उनका ओवर टी20 करियर देखें, तो वो उतना अच्छा नहीं रहा है। खासतौर पर ईशान का स्ट्राइक रेट आधुनिक क्रिकेट के हिसाब से बेहद कम है। वहीं, पिछले साल सड़क दुर्घटना में चोटिल हुए ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक फिट हो पाना संभव नजर नहीं आ रहा है।

ऐसे में जितेश शर्मा के रूप में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के पास एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है, जिसने हाल के समय में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 वर्ल्ड 2024 में टीम इंडिया के नए कप्तान, वजह जानकर फैंस को होगी हैरानी

कुछ ऐसा रहा है जितेश का करियर

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

30 साल के जितेश शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इन मौका का पूरा लाभ उठाया और अच्छी पारियां खेली। जितेश ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले 5 टी20 इंटेनशनल मैचों में 164.1 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

इसके अलावा आईपीएल 2022 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 12 मुकाबलों में 163.64 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए, जबकि आईपीएल 2023 में उन्होंने 156.06 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए।

वहीं, घरेलू क्रिकेट की बात करें, तो दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 25.28 की औसत से 632 रन बनाए हैं। वहीं, 47 लिस्ट ए मैचों में जीतेश ने 32.14 की एवरेज से 1350, टी20 प्रारूप में 28.30 की औसत और 149.08 के स्ट्राइक रेट से 2208 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 वर्ल्ड 2024 में टीम इंडिया के नए कप्तान, वजह जानकर फैंस को होगी हैरानी

"