Posted inक्रिकेट

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बीच फैंस को लगा झटका, भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Ind-Nz Odi Series Ke Beech Fans Ko Lga Jhatka, Bhartiya Khiladi Ne Kiya Retirement Ka Elan
IND-NZ ODI series ke beech fans ko lga jhatka, bhartiya khiladi ne kiya Retirement ka elan

Retirement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है रही है, जिसका पहला मुकाबला भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत लिया है। इन सब के बीच एक 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। ये खबर सामने आते ही भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी जिसने अचानक किया संन्यास का ऐलान……

इस भारतीय खिलाड़ी ने किया Retirement का ऐलान

Retirement
Retirement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ गई है। भारतीय गेंदबाज केसी करियप्पा ने महज 31 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है। करियप्पा ने यह फैसला इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया।

अपने भावुक संदेश में उन्होंने लिखा कि जिन गलियों से उनका सफर शुरू हुआ, वहां से लेकर स्टेडियम की रोशनी में गर्व के साथ जर्सी पहनने तक उन्होंने अपना सपना जिया। करियप्पा ने आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) लेने की घोषणा करते हुए सभी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के छोटे भाई की अचानक चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में किया रिप्लेस

भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका

केसी करियप्पा के संन्यास के फैसले से क्रिकेट फैंस को काफी हैरानी हुई है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों का इतनी कम उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहना बेहद दुर्लभ है। माना जा रहा है कि उन्होंने यह फैसला विदेशी क्रिकेट लीग में खेलने के उद्देश्य से  लिया है। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशों की लीग में खेलने के लिए पहले भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) लेना जरूरी होता है।

आईपीएल से बटोरी सुर्खियां

आपको बता दें, केसी करियप्पा पहली बार तब सुर्खियों में आए थे, जब साल 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा। उस वक्त उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग के गिने-चुने मैच ही खेले थे, लेकिन बीजापुर बुल्स के एनालिस्ट की मदद से उन्हें केकेआर का ट्रायल मिला। करियप्पा ने अपने इकलौते मैच में एबी डिविलियर्स को आउट किया, इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद 2016 में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने उन्हें 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने सरेआम उड़ाया मोहम्मद कैफ की बैटिंग का मजाक, कहा – ‘सवा दो हजार रन वाले…..’

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...