IND vs AUS: : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज के साथ दोनों टीमों की अगले साल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका के मेजबानी में खेले जानी वाली टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। मौजूद समय में भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के बीच इस शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने अपनी 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के इस स्क्वाड में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है,यह सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तयारियों को देखते हुए दोनोंदेशों के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। इस शृंखला का पहला मैच 23 नवंबर को,दूसरा मैच 26 नवंबर को,तीसरा मैच 28 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज के अंतिम दो मुकाबले 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले भारत में और भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टी20 शृंखला का इंतजार फैंस बहुत बेसब्री से कर रहे थे।
Australia Cricket Team ने घोषित किया अपना स्क्वाड
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने भारत (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपने 15 सदस्यी दल का ऐलान कर दिया। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को टीम की कमान सौंपी है। वहीं टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमीन्स समेत स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क,जोश हेजलवूड को दिसंबर महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए इस शृंखला से आराम दिया गया है। मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन भी इस शृंखला में टीम के साथ दिखाई नहीं देंगे।
Team India से टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की 15 सदस्यी स्क्वाड
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा