IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड के ओवल मैदान में खिताबी जंग देखने को मिलने वाली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (19 अप्रैल) की सुबह ही टीम घोषित की है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ही टीम की कमान संभालने वाले हैं। वहीं ऑलराउंडर मिचेल मार्श की 4 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने आखरी टेस्ट मैच 2019 में खेला था। पिछले दिनों भारतीय दौरे पर मार्श ने ओडीआई सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करी थी।
डेविड वॉर्नर को एक ओर मौका मिला

आपको बताते चलें कि डब्ल्यू टी सी फाइनल (WTC Final) के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित 17 खिलाड़ियों की सूची में सबसे ज्यादा यदि कोई नाम हैरान कर देने वाला है तो वो डेविड वॉर्नर का है। भारत के साथ हुई हालिया सीरीज में बेकार प्रदर्शन करने के बाद भी वॉर्नर को टीम में मौका मिलने पर फैंस को भी हैरानी ही है। लेकिन, डेविड वॉर्नर इस बार इस मौके को नहीं गवांना चाहेंगे।
वहीं जानकारी देते चलें कि डब्ल्यू टी सी फाइनल (WTC Final) के लिए घोषित टीम इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज सीरीज के पहले 2 मैचों में भी उतरने वाली है। अंतिम 3 टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान बाद में ही किया जाएगा। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐलान की गई इस टीम में जोस इंग्लिश तथा मार्कस हैरिस की भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है।
भयंकर गेंदबाजों से लेस हैं टीम

गौरतलब है कि इस टीम में बहुत ही घातक गेंदबाजों को मौका मिला है। बतौर तेज गेंदबाज की बात करें, तो खुद कप्तान पैट कमिंस के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड नाम इसमें शामिल हैं। वहीं 17 सदस्यीय कंगारू टीम में स्पिनर के तौर पर नाथन लायन और टॉड मर्फी जैसे गेंदबाजों को मौका मिला है।
WTC Final के लिए 17 सदस्यीय कंगारू टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोस हेजलुवड, मार्क हैरिस, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, टॉड मर्फी, नाथन लायन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान) और डेविड वॉर्नर।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: लाइव मैच में धोनी को चढ़ी मस्ती, बल्ला उठा दीपक चाहर के मुंह पर मारा, वायरल हुआ मज़ेदार वीडियो