&Quot;मारेंगे भी हम मरेंगे भी हम&Quot; 11 ओवर में ही लुढ़की इंदौर पिच पर भारत की आधी टीम, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए अपने रिएक्शन ∼
"मारेंगे भी हम मरेंगे भी हम" 11 ओवर में ही लुढ़की इंदौर पिच पर भारत की आधी टीम, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए अपने रिएक्शन ∼

“मारेंगे भी हम मरेंगे भी हम” 11 ओवर में ही लुढ़की इंदौर पिच पर भारत की आधी टीम, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए अपने रिएक्शन ∼

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज का तीसरा और अहम मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जा रहा है। लेकिन, इस मैच में भारत की हवा टाइट हो गई। क्योंकि, टीम ने अपने 5 विकेट मात्र 11 ओवर में भी गवां दिए हैं। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन, कप्तान का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। हालाँकि, अभी भी किंग कोहली ने टीम की पारी को एक छोर से संभाल रखा है।

11 ओवर में लुढ़की आधी टीम

&Quot;मारेंगे भी हम मरेंगे भी हम&Quot; 11 ओवर में ध्वस्त हुई भारत की आधी टीम, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए अपने रिएक्शन

आपको बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरू में हाथ खोलकर बल्लेबाजी करनी शुरू की। लेकिन, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित स्टम्प आउट हो गए और मात्र 12 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद शुभमन गिल भी स्लिप में कैच आउट हो गए। उन्होंने केवल 21 रन ही टीम के लिए बनाए। बाद में पुजारा और कोहली के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी थी।

मगर चेतेश्वर पुजारा भी अपना विकेट नहीं बचा सके। भारतीय टीम का तीसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा का गिरा है जो 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। जिसके बाद शुरू के दोनों टेस्ट मैचों के हीरो रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए, उनसे फैंस को बहुत उम्मीदें थी। लेकिन, वे भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और जडेजा स्पिनर नाथन लायन की बॉल पर अपना कैच कवर में थमा बैठे और सिर्फ 4 रन बना पाए। जडेजा के श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं, उन्होंने केवल 2 ही गेंदों का सामना किया। लिहाजा, 11 ही ओवर में भारत की आधी टीम आउट हो चुकी है। जिसे लेकर अब फैंस सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दें रहे हैं।

ट्विटर पर भड़के फैंस

 

इसे भी पढ़ें:- IND vs AUS: मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में किया गया शामिल, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रयाएं

“KL की जगह खेलना था उसके जैसा नहीं…”, महज 21 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल, तो भड़के फैंस ने लगा डाली क्लास

"