Ind-Vs-Aus-Capatin-Pat-Cummins-Could-Miss-3-Odi-Series-Due-To-Injury-Against-India

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे वर्ल्ड कप से पहले करारी भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. जिसका आगाज सितबंर के मध्य में होगा. लेकिन उससे पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है जिसने टीम की चिंता को दोगुना बढ़ा दिया है. कप्तान इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस खबर के आने के बाद फैंस के बीच सनसनी मच गई है. आखिर किस वजह के चलते कप्तान टीम से बाहर हुए हैं आइये जानते हैं.

कप्तान के चोट ने बढ़ाई टीम की टेंशन, वनडे सीरीज से हुए बाहर

Pat Cummins Injury

दरअसल भारत में ही अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट के आगाज में महज 2 महीने का वक्त बाकी रह गया है. 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक होने वाले इस विश्व कप को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. सभी 10 टीमें अभी से ही तैयारियों में जुट गई हैं. लेकिन पांच बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ी झटके वाली खबर सामने आ रही है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले टी20 मैच से पहले कप्तान पैट कमिंस चोटिल हो गए हैं. अब तक उनके कलाई की चोट ठीक नहीं हुई है और वह वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इस मामले पर अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी है. लेकिन स्थानीय अखबार ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की माने तो कंगारू टीम के मेडिकल स्टाफ ने फ्रैक्चर की संभावना से इनकार नहीं किया है.

कलाई में लगी चोट ने बढ़ाई पैट कमिंस की टेंशन

Pat Cummins

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा. दूसरा वनडे 24 जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 27 सितंबर को आयोजित होगा. लेकिन उससे पहले पैट कमिंस की चोट को लेकर अब अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

हालांकि बात करें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की तो इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए ओवल टेस्ट मैच के शुरुआती दिन उन्हें बाईं कलाई में चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने कलाई पर पट्टी बांधकर बाकी मैचों में हिस्सा लिया था. उन्हें इंजरी की वजह से गेंदबाजी में करने में किसी तरह की दिक्कत तो नहीं दिखी. लेकिन अब मुश्किलें बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: ईशान या संजू ? कौन सा खिलाड़ी लेगा वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा