Ind Vs Aus: ख्वाजा के आगे टीम इंडिया हुई फ्लॉप, रोहित शर्मा की खराब कप्तानी की वजह से बैकफुट पर पहुंचा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के लिए यह मैच बहुत ही अहम है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज अपने नाम करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जगह भी बनाना चाहेगी। लेकिन, यहाँ बाजी उलटी पड़ती हुई दिखाई दे रही है, क्योंकि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम की हालत बहुत ही खस्ता हो रखी है। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्कोर ढाई सौ रनों के पार पहुंचा दिया है।

पीएम मोदी ने किया आगाज

Ind Vs Aus: ख्वाजा के आगे टीम इंडिया हुई फ्लॉप, रोहित शर्मा की खराब कप्तानी की वजह से बैकफुट पर पहुंचा भारत

IND vs AUS: आज का दिन दोनों देशों की क्रिकेट टीम और फैंस के लिए बहुत खास रहा, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री भी इस मैच के दौरान मैदान में उपस्थित हुए थे। दोनों देशों के पीएम ने इस मैच का आगाज किया, इसके साथ-साथ वे अपने-अपने देशों के खिलाड़ियों से भी मिले। पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा को एक कैप देकर उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी।

हालाँकि, भारतीय टीम के गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन ने सभी फैंस को बहुत ही निराश किया। दिन के खेल शुरू होने से ही कंगारू बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों पर बहुत ही हावी थे। पहला विकेट जहाँ 50 रनों के स्कोर के बाद गिरा वहीं दिन पहले सेशन के अंत होने तक टीम के खाते में केवल 2 ही विकेट आए और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ तथा सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मोर्चा संभाल रखा था।

विकेट को तरसते रहे भारतीय गेंदबाज

Ind Vs Aus: ख्वाजा के आगे टीम इंडिया हुई फ्लॉप, रोहित शर्मा की खराब कप्तानी की वजह से बैकफुट पर पहुंचा भारत

IND vs AUS: दिन के दूसरे सेशन में भी गेंदबाजों के लिए कुछ ठीक नहीं रहा और सीरीज का यह पहला ऐसा सेशन गया, जिसमें कोई भी विकेट नहीं गिरा हो। इस सेशन में भारतीय टीम के 6 गेंदबाज मिलकर कंगारुओं का एक विकेट तक नहीं ले पाए थे। इस सेशन में ख्वाजा (Usman Khawaja) और स्मिथ (Steve Smith) ने संयम से बल्लेबाजी की ओर टीम के स्कोर को भी डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। वहीं इस मैच में पहले दिन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपना शतक पूरा कर शानदार 104 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारतीय गेंदबाजों की यदि बात करें तो मोहम्मद सिराज के स्थान पर टीम में वापसी कर मोहम्मद शामी ने नाम 2 सफलताएं रहीं। तो वहीं 1-1 विकेट अश्विन और जडेजा के नाम रहे। लेकिन, उमेश यादव और अक्षर पटेल आज के मैच में पूरी तरह से फैल साबित रहे। बेशक भारतीय गेंदबाजों ने ज्यादा रन नहीं कुटाए, लेकिन विकेट के लिए लगातार टीम तथा फैंस के साथ-साथ गेंदबाज भी तरसते रह गए। वहीं उस्मान ख्वाजा की शानदार शतकीय पारी के चलते कंगारुओं की टीम ने दिन का खेल खत्म होते-होते 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला ऐसा सेशन, जिसमें नहीं गिरा कोई विकेट, भारतीय गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

VIDEO: “चल भाग यहां से…”, पानी पिलाने आए ईशान के साथ रोहित ने की बदतमीजी, इस हरकत पर थप्पड़ मारकर निकाला बाहर