Ind Vs Aus: गिल ने जड़ा शतक, तो कोहली ने लगाई फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया
IND vs AUS: गिल ने जड़ा शतक, तो कोहली ने लगाई फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रंखला का चौथा मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जवाब में भारतीय टीम ने भी दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे। वहीं तीसरा दिन भी भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। इस दौरान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक शानदार शतक भी ठोका। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर 289/3 रहा।

गिल ने जड़ा शतक

Ind Vs Aus: गिल ने जड़ा शतक, तो कोहली ने लगाई फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया
Ind Vs Aus: गिल ने जड़ा शतक, तो कोहली ने लगाई फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया

IND vs AUS: शुभमन गिल (Shubman Gill) शतक लगाकर इस मैच में छा गए। गिल ने अपने टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक लगाया है। शुभमन गिल ने शानदार चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। शुभमन ने 193 गेंदों में अपना यह यादगार शतक पूरा किया। खास बात यह है कि शुभमन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। गिल ने तीन महीने के अंदर-अंदर ही यह 5वां शतक जमाया है। इससे पहले गिल ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध ओडीआई तथा टी-20 में शतक जमाया था।

आपको बताते चलें कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी इस शतकीय पारी में शानदार 12 चौके और 1 आतिशी छक्का भी ठोका था। हालाँकि, नाथन लियोन की एक घूमती हुई गेंद का वे शिकार बन गए, लेकिन उन्होंने इस पारी में अपना पूरा काम कर दिया है। शुभमन गिल अपनी इस शानदार पारी में 235 गेंदों का सामना करते हुए 128 बनाए। जिसके चलते टीम का स्कोर भी लगभग ढाई सौ रनों के पार पहुँच गया।

बल्लेबाजों ने पूरे दिन कंगारू गेंदबाजों को रगड़ा

Ind Vs Aus: गिल ने जड़ा शतक, तो कोहली ने लगाई फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया
Ind Vs Aus: गिल ने जड़ा शतक, तो कोहली ने लगाई फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया

IND vs AUS: दूसरे दिन के खेल समाप्त होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक अलग ही मूड में मैदान में उतरे थे। दोनों मिलकर 74 रनों की शानदार साझेदार करके टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित ने अपनी पारी 35 रन टीम के लिए जोड़े। उनके आउट होने के बाद दीवार चेतेश्वर पुजारा ने गिल के मोर्चा संभाल लिया। चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर कंगारू गेंदबाजों को रगड़ना शुरू कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई बॉलर इस दौरान विकेट के लिए तरसते नजर आए। गेंदबाजों को यह समझ आना भी बंद हो गया कि इनको आउट करने के लिए कहाँ से कहाँ की ओर गेंद डाली जाए। पुजारा और गिल ने मिलकर 113 रनों की शानदार साझेदारी की। जिसके बाद पुजारा टॉड मर्फी की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। गिल और पुजारा के बाद कोहली ने मोर्चा संभाल लिया। वहीं दिन का खेल खत्म होने से पहले विराट कोहली ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होते-होते विराट कोहली 59 रन और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 191 रनों की लीड बनी हुई हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल ने जड़ा शतक, तो विराट ने बजाई तालियां, जश्न का वीडियो हुआ वायरल

गिल को शतक जड़ता देख केएल-ईशान को हुई जलन, ड्रेसिंग रूम में दोनों के चेहरे पर पसरा मातम, वायरल हुआ VIDEO