Ind Vs Aus: पहले वनडे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, केएल राहुल और गेंदबाजों ने किया कमाल

Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों के टेस्ट सीरीज के बाद आज शुक्रवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूवात हो चुकी है जिसका आज पहला मुकाबला मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने हार्दिक पांड्या के अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से हरा दिया । भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया । आइए देखते हैं आज के मैच रिपोर्ट…

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने किया निराश

भारत और ऑस्ट्रेलिया ( Ind vs Aus) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श के सर्वाधिक 88 रन के पारी के मदद से केवल 188 रन ही बना पाई जो की इस पिच पर कम स्कोर था । भारतीय क्रिकेट टीम के मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 3-3 विकेट हासिल किया । उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिया ।

भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीता मैच

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम जब 189 रनो का पीछा करने आई तब उनका शुरूवात बिल्कुल भी अच्छा नही रहा और उन्होंने पहले ही 10 ओवरों में टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों का विकेट गवा दिया । जिसके बाद केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या और रवींद जडेजा के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को 4 विकेटों से जीत दिला दिया ।

केएल राहुल बने जीरो से हीरो

Ind Vs Aus: पहले वनडे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, केएल राहुल और गेंदबाजों ने किया कमाल

भारतीय टीम ने आज शुक्रवार को खेले गए मैच में 5 विकेटों से हरा दिया । बता दे भारतीय टीम के इस जीत में केएल राहुल ने बहुत ही अहम भूमिका निभाता । जहां सब बल्लेबाज लगातार आउट हो रहे थे वहां केएल राहुल ने एक छोर संभाल कर रखा और उन्होंने 91 गेंदों में 7 चौका और 1 छक्के के मदद से 75 रनो की पारी खेली । केएल राहुल ने इस पारी के मदद से सभी आलोचकों को जबाव दे दिया जो उनके जगह पर सवाल खड़े कर रहे थे ।