Ind vs Aus:“कंगारू पस्त,टीम इंडिया जबरदस्त” भारत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पिछले 10 सालों में कोई भी टीम नहीं कर पाई ये कारनामा
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज़ से भारत के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत के लड़ाकों ने कंगारुओं को चित कर दिया।
भारत ने यह मुकाबला पारी और 132 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने घरेलू सरज़मीं पर अपना दबदबा कायम रखा।
भारत ने दुनिया में बनाया अपना वर्चस्व

भारत ने ऑस्ट्रेलिया(Ind vs Aus) को बुरी तरह हराकर न सिर्फ ऑस्ट्रेलियन टीम को बल्कि पूरी दुनिया को संदेश दिया है। भारत ने सारे क्रिकेटिंग नेशन्स को बता दिया है कि भारत को उसी की ज़मीं पर हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। दुनिया की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया को नौसखिए टीम की तरह हराना कोई बच्चों का खेल नहीं है। भारत ने वो काम कर दिखाया है जो किसी भी अन्य टीम के लिए किसी सपने से कम नहीं।
टीम इंडिया ने बजाया विदेशों में भी डंका

भारतीय टीम का बोलबाला जितना अपनी धरती पर है उतना ही विदेशों में भी है। पिछले 5 साल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में दो बार पराजित किया तो वहीं इंग्लैंड टीम को भी उसी की धरती पर चारों खाने चित कर चुका है। इससे ये साबित होता है कि मुकाबला दुनिया के किसी भी कोने में हो, भारत से जीतना अब आसान नहीं।
कमाल के आंकड़े

आंकड़ों की अगर बात करें तो घरेलू मैदान पर टीम इंडिया (Team India) का विनिंग पर्सेंट 81.39 का रहा है। वहीं विदेश में भारत 38.18 प्रतिशत मुकाबले जीतने में कामयाब रहा है। भारत का रिकॉर्ड किसी भी अन्य टीम से बेहतर है। 2013 से भारत ने घर में 43 में से 35 मुकाबले जीते हैं। वहीं, विदेशों में खेले 55 टेस्ट मैचों में भारत 21 में जीत दर्ज करने में सफल रहा है।
यानि कहना गलत नहीं होगा कि भारत ODI और T20 का किंग तो है ही,टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया(Team India) का अब कोई सानी नहीं है।