Ind-Vs-Aus-Rohit-Captain-Kl-Got-Vice-Captaincy-Team-India-Finalized-For-Australia-Tour

IND vs AUS: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं जिनकी समाप्ति के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक आपको बता दे कि टीम इंडिया को इसी साल अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचो की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए युवा और धुरंधर खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है

IND vs AUS: रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

Ind Vs Aus

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. इस सीरीज में रोहित टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. अंतिम बार टीम इंडिया को जो वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी, इसका बदला लेने का शानदार मौका है।

इसके अलावा देखा जाए तो रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल उपकप्तान के रूप में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. वही टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी जा सकती है जो काफी लंबे समय से इस फॉर्मेट में यह भूमिका निभा रहे हैं.

जयसवाल- अभिषेक जैसे युवा सितारों को मौका

Ind Vs Aus

रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरे पर जो वनडे सीरीज खेली जानी हैं, उसमें यशस्वी जयसवाल और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने काफी कम समय में अपने आप को साबित किया है और अपने दमदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है.

इन युवा खिलाड़ियों के अंदर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका है. इसके अलावा देखा जाए तो टीम में शुभ्मन गिल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या जैसे कई खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे.

ये है पूरा शेड्यूल

आपको बता दे कि दोनों टीमों के बीच 19 अक्टूबर को पहला वनडे मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे एडिलेड ओवल और 25 अक्टूबर को तीसरा वनडे एससीजी सिडनी में खेला जाएगा. अभी तक देखा जाए तो वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कुल 152 बार टक्कर हो चुकी है जिसमें से टीम इंडिया को 58 मैंचो में जीत जबकि आस्ट्रेलिया को 84 मुकाबले में जीत हासिल हुई है और 10 मुकाबला बिना नतीजे की समाप्त हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: 4,6,4,4.. IPL में गुजरात के खिलाफ चला विराट कोहली का बल्ला, महज इतने गेंदों में खेली नाबाद 101 रनों की पारी