IND vs AUS: मौजूदा समय में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए दुबई पहुंची हुई है, जहां बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के बाद रोहित एंड कंपनी अब सेमीफाइनल के लिए मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही है. हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी नजर आ रहा है. उन्हे कुछ समय के बाद ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को छोड़कर इस सीरीज में एक अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
IND vs AUS: बुमराह की कप्तानी में खेलेंगे ये खिलाड़ी
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज और 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत जल्द ही रवाना होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में पीठ की चोट के कारण बाहर रहने वाले जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के साथ वापसी कर सकते हैं, जिन्हें रोहित की जगह कप्तानी सौंपी जा सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में बुमराह के रूप में मैनेजमेंट एक नए कप्तान को निखारने की कोशिश कर रही है, जो ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाड़ियों के लिए काल बन सकते हैं. इस सीरीज से अगर बुमराह टीम में वापसी करते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही अच्छी खबर साबित होगी.
AUS के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं. हालांकि अभी इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Read Also: भारत को लगा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी