These 3 Strong Players Will Return To Team India
Team India

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट जीतकर शानदार शुरुआत की थी। मगर इसके बाद बैक टू बैक टू मुकाबलों में रोहित एंड कंपनी ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में श्रृंखला के अंतिम दो मैचों के लिए हेड कोच गौतम गंभीर दो दिग्गज खिलाड़ियों को बुलावा भेज सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है –

इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी –

अजिंक्य रहाणे :

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020/21 में घर में घुसकर हराई थी। रेगुलर कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद भारत लौट गए थे और इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की कमान संभाली और टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए 2 – 1 से श्रृंखला अपने नाम कर ली। ऐसे में अब एक बार फिर रहाणे को ऑस्ट्रेलिया को चित करने के लिए बुलावा भेजा का सकता है।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO

चेतेश्वर पुजारा:

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लम्बे समय तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की रीढ़ की हड्डी रहे। मगर लगभग पिछले दो वर्षों से वो भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, टीम इंडिया की ख़राब हालत देख एक बार फिर वे भारतीय जर्सी में नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पिछली 4 बीजीटी जीतने में पुजारा का अहम योगदान रहा था।

मोहम्मद शमी:

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद से खेल के मैदान से दूर थे। मगर हाल ही में उन्होंने चोट से वापसी करते हुए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किये जा सकते हैं। कंगारुओं के खिलाफ अगले दो मैच क्रमशः 26 दिसंबर और 3 जनवरी 2025 से खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड में रोहित शर्मा होंगे बाहर, इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बनाएगी ODI का नया कप्तान खेल चुका है हजारों मैच