Ind Vs Aus: क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा दूसरा Odi, जानिए विशाखापट्टनम के करवट बदलते मौसम का हाल
IND vs AUS: क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा दूसरा ODI, जानिए विशाखापट्टनम के करवट बदलते मौसम का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें आज (19 मार्च 2023) विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आपस में भिड़ने वाली हैं। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की ओडीआई सीरीज का यह दूसरा मैच होगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से पहले ही आगे है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ का होगा। लेकिन, इससे पहले मैच शुरू हो, उसमें बारिश का विघ्न पड़ चुका है और फैंस विशाखापट्टनम के मौसम (Visakhapatnam Weather) से बहुत निराश भी होंगे।

क्या है विशाखापट्टनम के मौसम का हाल

Visakhapatnam Weather: आपको बताते चलें कि कंगारू टीम किसी भी कीमत में यह मैच जीतने के लिए जोर लगाने वाली है। उधर, भारतीय टीम लंबे समय से ही घरेलू मैदानों पर वनडे सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में यह मैच बहुत रोचक होने के आसार हैं। मगर इस मैच की रोमांचकता में बारिश बाधा बनने वाली है। देश के कुछ हिस्सों में पिछले दो दिनों से मौसम बहुत ही खराब है और बारिश का दौर शुरू हो गया है। विशाखापट्टनम में भी यही हाल है और यहाँ भी बारिश हुई है।

विशाखापट्टनम के मौसम (Visakhapatnam Weather) को लेकर एक मौसम विशेषज्ञ ने शनिवार को जानकारी दी कि 2 महीने की कम/बिना बारिश के बाद आखिरकार विशाखापत्तनम शहर के मुख्य हिस्सों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। अभी भारी बारिश नहीं होगी, लेकिन ये बूंदाबांदी अगले 2 घंटों तक जारी रहेगी और कल सुबह हम विजाग में अच्छी बारिश की उम्मीद कर सकते हैं। याद रखें कि ये बारिश क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले होगी।

इसे भी पढ़ें:- विराट कोहली की बायोपिक में दिखेंगे RRR सुपरस्टार राम चरण, देखें कब होगी फिल्म की शुरुआत

क्या मैक दौरान होगी बारिश?

Ind Vs Aus: क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा दूसरा Odi, जानिए विशाखापट्टनम के करवट बदलते मौसम का हाल

विशाखापट्टनम के मौसम (Visakhapatnam Weather) को देखते ये कहना तो बहुत मुश्किल है कि मैच के रद्द होने के आसार है। लेकिन, यह बात निश्चित है कि मैच के दौरान मैच जरूर ही आने वाला है। वहीं इस मामले में कुछ मौसम वैज्ञानिक मैच के पहले तो कई मौसम वैज्ञानिक पहली पारी के दौरान बारिश होने की उम्मीद जता रहे हैं। दूसरी पारी में भी बारिश होने के चांस बन रहे हैं। कई लोग यहाँ मैच रद्द होने के भी आसार दिखा रहे हैं। लेकिन, फिलहाल की डे रिपोर्ट के हिसाब से चलें तो मैच रद्द के चांस बहुत कम है। इस मैच को लेकर फैंस के लिए बस यही अच्छी खबर है।

 

इसे भी पढ़ें:- “99 रन की पारी 100 शतक पर भारी”, सोफी डिवाइन ने 33 गेंदों में 99 रन कूट कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फ़ैस ने जमकर लुटाया प्यार