Ind Vs Aus With The Return Of Rohit-Virat, Bcci Announced A New Team India For The Third Odi.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (24 सितंबर 2023) को दूसरा मैच भी खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। लेकिन बारिश ने इस मैच में खलल जरूर डाली है। वहीं टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की एक अलग टीम चुनी गई है। जिसको लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसको लेकर तमाम मीडिया जगत में भी सनसनी फैल चुकी है।

IND vs AUS: तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में हुआ बदलाव

Team India
Team India

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चल रही यह सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। सीरीज के पहले दो मैचों में जहां सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। तो वहीं सीरीज के आखिरी मैच के लिए टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की वापसी हो रही है। इसके साथ-साथ टीम इंडिया (Team India) में एक बड़ा बदलाव भी किया गया है।

बताया जा रहा है कि तीसरे वनडे मैच में केएल राहुल को कप्तानी से हटा दिया जाएगा और उनकी जगह रोहित शर्मा ही भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। इस मैच के लिए हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के पूरे स्क्वाड का ऐलान भी किया गया था और उसमें भी ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को चुना गया था। जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह मिली है। यह मैच सीरीज के अनुसार तो नहीं, लेकिन टीम के खिलाड़ियों की फार्म के अनुसार काफी ज्यादा मायने रखेगा।

IND vs AUS: तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम

Team India
Team India

यदि तीसरा मैच की स्क्वाड की बात करें तो उसमें रोहित शर्मा को कप्तान तो वहीं हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी गई है। इस स्क्वाड में विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हैं। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि क्या इन सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? इसको लेकर तो टीम मैनेजमेंट ही सटीक जवाब दे सकते हैं। मगर संभवत: वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारत इस मैच में अपनी सुपर 11 ही उतरने वाली है।

तीसरा मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

तीसरा मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

 

इसे भी पढ़ें:- किसी की ब्रेस्ट पर मारा हाथ, तो दूसरी की उठाई स्कर्ट, बॉलीवुड की इन 5 अभिनेत्रियों के साथ फैंस ने की ऐसी घटिया हरकत

जिसके नाम से कांपते थे ऑस्ट्रेलियाई-इंग्लैंड खिलाड़ियों के पाँव, उसे ही वर्ल्ड कप से बाहर कर रोहित ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी

"