IND vs BAN : 19 सितंबर से शुरू होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के लिए फैंस बहुत उत्साहित है। इस दौरान प्रशंसकों के बीच आगामी शृंखला को लेकर बड़ी तेजी से बात हो रही है। हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में धूल चटाई है। इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दो धाकड़ खिलाड़ियों को लेकर फैंस का यह कहना है की ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। ऐसा कहा जा रहा है की इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया के खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा, आगे हम उनके बारें में विस्तार से बताने वाले है।
IND vs BAN : ये खिलाड़ी दे सकते है टीम इंडिया को कड़ी टक्कर
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के मध्य खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की शृंखला की शुरुआत 19 सितंबर को होगी, इस दौरान फैंस के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दो स्टार क्रिकेटरों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल बांग्लादेशी टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम और शाकीब अल हसन आगामी टेस्ट शृंखला में टीम इंडिया को टक्कर दे सकते है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट शृंखला में इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था, ऐसे में फैंस का यह मानना है की आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को इन खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छी रणनीति बनानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें : इस भारतीय ऑफ स्पिन से डरे बांग्लादेशी खिलाड़ी, देखकर कांप रहे हैं थर-थर, गेंद से मचाता है तबाही
बेहतरीन रहे है दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े
चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होने वाली भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के धाकड़ खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) और शाकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते है। फैंस के बीच इस तरह की बातें हो रही है। इन दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट फॉर्मेट में आंकड़े बेहतरीन रहे है। शाकीब अल हसन ने 69 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 126 पारियों में 38.50 की औसत से 4543 रन बनाएं है। वहीं 117 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 242 विकेट लेने में भी सफल रहे है।
वहीं मुशफिकुर रहीम की बात करें तो इन्होंने 90 टेस्ट मुकाबलों में बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में इन्होंने 166 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 39.01 की औसत से 5892 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 11 शतक और 27 अर्धशतक निकले है।
यह भी पढ़ें : Sunil Gavaskar ने भारतीय क्रिकेट के डॉमेस्टिक स्ट्रक्टर पर खड़े किए सवाल, इस खिलाड़ी की तरफ किया इशारा