IND vs BAN: टीम इंडिया को 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद 6 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच 3 मुकाबलों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इस वाइट बॉल सीरीज से ब्रेक दिया जाने वाला है, क्योंकि उन्हें आगामी महीनों में कई टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में महीनों के बाद हार्दिक पांड्या के चेले को टीम इंडिया में एंट्री मिलती हुई नजर आ रही है।
IND vs BAN: इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका
शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। मगर उनके व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है। ऐसे में पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। वे पहले ही पार्ट टाइम सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं।
IND vs BAN: लम्बे समय से हैं बाहर
ईशान किशन दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज के बाद टेस्ट श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें दोबारा भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया। इतना ही नहीं उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया। गौरतलब है कि ईशान को जब भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया, उन्होंने उन मौकों का लाभ उठाया है। मगर फिर भी उन्हें लगातार नहीं खिलाया जाता था।
IND vs BAN: ऐसा रहा है प्रदर्शन
26 साल के ईशान किशन ने भारत के लिए अब तक खेले 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं। इसके अलावा 27 वनडे मुकाबलों उनके बल्ले से 42.40 की औसत से 933 रन निकले हैं। इसमें एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 32 टी20 इंटरनेशनल में 6 अर्धशतकों की मदद से 796 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : सरफराज खान के सिर चढ़ी सफलता, दिलीप ट्रॉफी में हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, तीसरी पारी में भी 16 रन बनाकर ढेर