Ind Vs Ban : Fans Are Expecting Good Performance From This Player In The Test Series Against Bangladesh.

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जानवे वाली टेस्ट शृंखला की शुरुआत होने वाली है। 19 सितंबर से खेली जाने वाली सीरीज से पहले फैंस के बीच भारतीय टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है। दरअसल यह खिलाड़ी लंबे समय के बाद भारतीय टीम के दल में वापसी करेगा, ऐसे में फैंस यह उम्मीद कर रहे है की धाकड़ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में मदद कर सकते है।

IND vs BAN : इस धाकड़ खिलाड़ी से फैंस को बड़ी उम्मीद

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)  के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) ने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस दौरान फैंस के बीच स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर खूब बातचीत हो रही है।

दरअसल भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे। इस मुकाबले के पहली पारी में इन्होंने शानदार पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में फैंस यह उम्मीद कर रहे है की केएल राहुल (KL Rahul) फैंस को निराश न करते हुए इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…, LSG के ओपनर में आई सूर्या की आत्मा, गेंद का बनाया फुटबाल, सिर्फ चंद गेंदों में जड़ दिये 115 रन 

टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा रहा है प्रदर्शन

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल(KL Rahul)  भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के साथ क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में वापसी करने वाले है। चेन्नई में 19 सितंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है। टेस्ट फॉर्मेट में केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है, इनके आंकड़े शानदार रहे है।

इन्होंने 50 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में 34.08 की औसत से 2863 रन बनाएं है। इनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में अब तक 14 अर्धशतकिय पारी और 8 शतकीय पारी निकल चुकी है। इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई 199 रनों की पारी इनकी सबसे बड़ी रही है। अब इनसे भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025: लखनऊ छोड़कर आरसीबी में शामिल होंगे केएल राहुल! ख़ुद किया चौंकाने वाला फ़ैसला

"