IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा से रोमांच और तनाव से भरे रहते हैं। मैदान पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कई बार भावनाएं भी हावी हो जाती हैं। इसी वजह से कई बार बांग्लादेशी खिलाड़ियों और फैंस की ओर से टीम इंडिया के खिलाफ आपत्तिजनक हरकतें और आक्रामक रवैया देखने को मिला है। खिलाड़ियों के बीच टकराव से लेकर सोशल मीडिया विवाद तक, दोनों देशों के क्रिकेट इतिहास में कई बड़े विवाद दर्ज हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 सबसे बड़े विवादों के बारे में बताने जा रहे है…..
IND vs BAN क्रिकेट के 5 सबसे बड़े विवाद

1. अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल विवाद
साल 2020 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में बांग्लादेश ने भारत (IND vs BAN) को हराकर इतिहास रच दिया था। लेकिन मैच खत्म होने के बाद जीत का जश्न विवाद में बदल गया। बांग्लादेशी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के सामने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने लगे, जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस छिड़ गई और धक्का-मुक्की होने लगी। जिसके बाद आईसीसी को इस मामले में कई खिलाड़ियों पर कार्रवाई भी करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: AB डिविलियर्स की बड़ी भविष्यवाणी! T20 World Cup 2026 में इस भारतीय खिलाड़ी से बदलेगा मैच
2. एम एस धोनी की आपत्तिजनक फोटो विवाद
आपको बता दें, 2016 एशिया कप (IND vs BAN) से पहले सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी फैंस द्वारा एम.एस. धोनी की एक आपत्तिजनक फोटो वायरल की गई थी। इसमें धोनी का कटा हुआ सिर दिखाया गया था, जिससे भारतीय फैंस में भारी नाराजगी जताई थी। यह विवाद क्रिकेट से ज्यादा भावनाओं से जुड़ गया और दोनों देशों के समर्थकों के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
3. धोनी और मुस्तफिजुर रहमान की टक्कर
साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के फॉलो-थ्रू में बार-बार एम.एस. धोनी से टक्कर हुई। इस घटना को लेकर मैदान पर माहौल गरमा गया। बाद में मैच रेफरी ने दोनों खिलाड़ियों को दोषी मानते हुए जुर्माना लगाया, लेकिन यह मामला काफी चर्चा में रहा।
4. मुशफिकुर रहीम का पहले ही जश्न मनाना
साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में मुशफिकुर रहीम ने भारत के खिलाफ जीत लगभग तय मान ली थी और मैच खत्म होने से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया। लेकिन आखिरी गेंदों पर पासा पलट गया और भारत ने 1 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया। इसके बाद मुशफिकुर के सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद को और हवा दे दी।
5. निदाहास ट्रॉफी में नागिन डांस
निदाहास ट्रॉफी 2018 के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जीत के बाद ‘नागिन डांस’ किया, जिसे उन्होंने विपक्षी टीम के लिए तंज के रूप में इस्तेमाल किया। फाइनल (IND vs BAN) में दिनेश कार्तिक के ऐतिहासिक छक्के से भारत की जीत के बाद भारतीय फैंस ने भी नागिन डांस कर करारा जवाब दिया, जिससे विवाद और गहरा गया।
यह भी पढ़ें: IPL पर बांग्लादेश सरकार ने लगाया सियासी ताला, फैसले से मचा क्रिकेट वर्ल्ड में बवाल
