Ind-Vs-Ban-India-Playing-Xi-For-Bangladesh-T20-Series-Vaibhav-Priyansh-Openers

IND vs BAN: आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया का कार्यक्रम इस साल काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाला है, जहां जून महीने में इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना है, जहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है.

पिछले काफी समय से देखा जाए तो इस फॉर्मेट में मैनेजमेंट युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे रख रही है और एक बार फिर से यही उम्मीद है कि आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ियों को अपना कमाल दिखाने का मौका मिल सकता है.

IND vs BAN: वैभव- प्रियांश को मिली ओपनिंग

Ind Vs Ban

राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में जब से शतक लगाया है, उसके बाद से ही हर कोई उनका मुरीद हो चुका है, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. यही वजह है कि बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है.

साथ ही साथ प्रियांश आर्य उनके साथ दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए आक्रामक रूप से बल्लेबाजी की है जो इस दौरे पर भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

मिडिल ऑर्डर में आयुष- पोरल और अनिकेत को मौका

Ind Vs Ban

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने जिस तरह का खेल दिखाया है, ऐसे में बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिल सकता है. साथ ही साथ अभिषेक पोरेल और अनिकेत वर्मा ने भी इस सीजन अपने दमदार खेल से काफी ज्यादा प्रभावित किया है.

यही वजह है कि इन युवा खिलाड़ियों के दमदार खेल को देखते हुए मैनेजमेंट बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर इन्हें डेब्यू का मौका दे सकती है, ताकि आईपीएल वाला कारनामा यह भारत की जर्सी में कर सके और बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ मजबूती से उतरे.

सूर्यकुमार को मिल सकती है कप्तानी

टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट के एक भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकते हैं, जिनके ऊपर युवा खिलाड़ी को सही रूप से मार्गदर्शन दिखाने की जिम्मेदारी होगी. सूर्या की कप्तानी में भारत ने अभी तक किसी भी टी-20 सीरीज में जीत हासिल नहीं की है. यही वजह है कि इस दौरे पर भी वह एक कप्तान की भूमिका में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

बांग्लादेश IND vs BAN के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

वैभव सूर्यवंशी, प्रियांशु आर्य, आयुष म्हात्रे, अभिषेक पोरल, अनिकेत वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ.

Read Also: IND vs ENG: रहाणे-पुजारा बाहर, शमी-करुण-हार्दिक की एंट्री, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बदला भारत का स्क्वाड