India Won Kanpur Test By 7 Wickets
IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया, जिसे मेजबान भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी ने यह श्रृंखला 2 – 0 से अपने नाम कर ली।

कानपुर टेस्ट के लगभग ढ़ाई दिन पूरी तरह से बारिश में धुल गए थे, जिसके बाद इस मैच का ड्रॉ होना लगभग तय जाना जा रहा था। मगर भारत ने अविश्वनीय खेल दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। आइये आपको बताते हैं कि कैसे टीम इंडिया ने चमत्कारिक ढंग से यह मैच जीत कर दिखाया।

IND vs BAN: ढ़ेर हुई बांग्लादेश की बल्लेबाज

Team India
Team India

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले दिन हुए महज डेढ़ सेशन के खेल में भारत ने 3 विकेट भी हासिल किए। मगर फिर भी इस फैसले पर सवाल उठाए जा रहे थे। इसके बाद दूसरा और तीसरा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया। चौथे दिन मैच सामान्य रूप से शुरू हुआ और पहले भारतीय गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों ने धमाल मचाते हुए सभी का दिल जीत लिया।

बांग्लादेश ने मोनीमूल हक़ के शतक की बदौलत पहली इनिंग में 233 रन बनाए। मेजबानों के लिए जसप्रीत बुमराह से सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, आकाशदीप को 2 – 2 और रविंद्र जडेजा को एक सफलता हासिल हुई।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग – टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर फूटा युजवेंद्र चहल का गुस्सा, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

IND vs BAN: बल्लेबाजों ने मचाया कहर

Team India
Team India

चौथे दिन के दूसरे सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने बैटिंग शुरू की और टेस्ट को टी20 में तब्दील करते हुए महज 34.4 ओवर में 52 रन की लीड हासिल करते हुए 285/9 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया के लगभग सभी बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेला।

यशस्वी जायसवाल ने 72 (51), केएल राहुल ने 68 (43), विराट कोहली ने 47 (35), शुभमन गिल ने 39 (36), कप्तान रोहित शर्मा ने 23 (11) और आकाश दीप ने 12 (5) रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इतना ही नहीं चौथे ही दिन का खेल खत्म होने से पहले ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के भी के दो विकेट भी चटका लिए।

IND vs BAN: एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

चौथे दिन मैच में पूरी तरह से अपना दबदबा रखने वाली भारतीय टीम ने मुकाबले के पांचवें दिन भी अपना कमाल दिखाया। गेंदबाजों ने महज 146 के स्कोर पर बांग्लादेश की दूसरी पारी को समेट दिया। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को 3 – 3 विकेट मिले, जबकि आकाशदीप को भी एक सफलता मिली। पहली पारी में 52 रन की बढ़त की बदौलत भारत को अंतिम पारी में 95 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर महज 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों पर 51 रन, जबकि विराट कोहली ने 37 गेंदों पर नाबाद 27 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: यूं ही बापू नहीं कहे जाते महात्मा गांधी, कम उम्र में ही शारीरिक संबंधों का कर दिया था त्याग, वजह जान रह जाएंगे दंग

"