IND vs BAN: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में अपनी- अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं लेकिन जैसे ही आईपीएल का समापन होगा, उसके बाद खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी में जुट जाएंगे जिसमें बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी-20 सीरीज भी शामिल है.
यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि आईपीएल में जिन भी खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया है, उन्हे बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी समेत कई नाम शामिल है जो आगे चलकर टीम इंडिया के लिए बड़े से बड़ा कारनामा कर सकते हैं.
IND vs BAN: मिस्टर 360 डिग्री को मिलेगी कप्तानी
टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद लगातार सूर्यकुमार यादव पर मैनेजमेंट भरोसा जताती नजर आ रही है और अभी तक जब से सूर्या ने इस फॉर्मेट की कमान संभाली है टीम इंडिया ने कोई भी सीरीज नहीं गंवाया है. यही वजह है कि एक कप्तान के रूप में आगे भी सूर्या भारत का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.
बांग्लादेश (IND vs BAN) क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. जब पिछले साल दोनों टीमों के बीच सीरीज खेली गई थी तो भारत ने एक तरफा जीत हासिल की थी और अपने इसी जीत के लय को भारत बांग्लादेश दौरे पर फिर से बरकरार रखना चाहेगी.
वैभव समेत कई खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जब से 35 गेंद में शतक लगाने का काम किया है तब से लगातार यह खिलाड़ी टीम इंडिया में डेब्यू को लेकर चर्चा में है और बांग्लादेश (IND vs BAN) टी-20 सीरीज में इस खिलाड़ी को यह मौका मिल सकता है. साथ ही साथ देखा जाए तो इस आईपीएल अपने बल्ले से कमाल दिखाने वाले प्रियांश आर्य और आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है.
इस सीजन अभी तक खेले गए कुछ कुल पांच मुकाबले में वैभव ने 31 की औसत से कुल 155 रन बनाए हैं. वहीं इसमें एक और नाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए धमाल मचाने वाले दिग्वेश राठी का है जिन्होंने आईपीएल के अपनी पहले ही सीजन में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है. इस खिलाड़ी ने अभी तक 11 मैचो में 29.67 की औसत से 12 विकेट लेने का काम किया है.
अगस्त में खेली जाएगी सीरीज
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत अगस्त के महीने में होगी जहां पहला टी-20 मुकाबला 26 अगस्त, दूसरा मुकाबला 29 अगस्त और तीसरा मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाना है. इस दौरे पर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलती नजर आएगी.
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्य संभावित स्क्वाड
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, आयुष मह्तत्रे, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, खलील अहमद, आवेश खान, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, दिग्वेश राठी.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.