IND vs BAN: टीम इंडिया इन दिनों ब्रेक पर है। वे अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में खेलेंगे। इस श्रृंखला का आगाज 19 सितम्बर से होगा। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान जाकर टेस्ट सीरीज में 2 – 0 ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर अपने बेस्ट खिलाड़ियों को मैदान में उतारना चाहेंगे। इसी बीच टीम इंडिया के 7 खिलाड़ियों के नाम तय हो चुके हैं। आइये आपको इनके नाम बताते हैं।
इन 7 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के साथ ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है। विराट इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वहीं, केएल राहुल इसी श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके अलावा ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 से ही क्रिकेट से दूर चल रहे थे।
ऋषभ ने आईपीएल 2024 से वाइट बॉल क्रिकेट में तो वापसी कर ली और अब रेड बॉल क्रिकेट में भी उनका कमबैक देखने को मिल सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ इन तीनों के अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल , रविंद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा की जगह भी पक्की है।
यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची
कई दिग्गज हुए बाहर
श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे। मगर चोटिल होने से पहला उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऐसे में उनकी वापसी अभी संभव नजर नहीं आ रही है। इसके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि चयनकर्ता उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भरपूर आराम देना चाहते हैं।
भारत की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अक्षदीप और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच आई दरार! बिना बच्चों के वापस भारत लौटीं एक्ट्रेस , वायरल हुआ VIDEO