Ind Vs Ban Know The Complete Information Related To The Match Including Pitch And Playing Xi

IND vs BAN: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में 19 अक्टूबर को टूर्नामेंट का एक और धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें इस मैच में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी जान झोंकेंगी। अंक तालिका की अगर बात करें तो टीम इंडिया तीन मैचों में तीन जीत सहित कुल छह अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश तीन मैचों मे दो हार व एक जीत के साथ सातवें पायदान पर है। इस मैच में पिच का क्या रहेगा हाल और मौसम का क्या रहेगा मिजाज, आइए उन तमाम पहलुओं को विस्तार से जानें।

कांटे की टक्कर का होगा मुकाबला

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

महाराष्ट्र के पुणे में 18 अक्टूबर को विश्व कप 2023 के तहत भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। टीम इंडिया (Team India) के हौसले इस समय आसमान में होंगे। पिछले मैच में उन्होंने पाकिस्तान को हराने के अलावा तीन मैचों में तीन जीत दर्ज की। दूसरी तरफ बांग्लादेश की अगर बात करें तो पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद अगले दो मुकाबले उन्होंने गंवा दिए। ऐसे में वह खोई हुई लय पाने को बेताब होंगे। इस मैच भले ही भारत को पलड़ा भारी है, मगर वह बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे। गौरतलब है कि इस टीम ने उन्हें एशिया कप 2023 में करारी शिकस्त दी थी।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का

पुणे की पिच का ऐसा रहेगा हाल

Ind Vs Ban Mca Stadium
Ind Vs Ban Mca Stadium

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) जब विश्व कप 2023 में आमने-सामने होगी, तो उनका लक्ष्य हर हाल में जीत हासिल करना होगा। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए यह आसान नहीं होगा। बता दें कि पुणे में इस मुकाबले का आयोजन होगा। यहां की पिच काफी सपाट मानी जाती है। ऐसे में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को यहां काफी मदद मिलने वाली है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को एक हाई स्कोरिंक मैच देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमें इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए विशाल स्कोर बनाने को देखेगी। आपको बताते चलें कि इस मैदान पर अभी तक कुल सात एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान आठ बार टीमों ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।

कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

आईसीसी विश्व कप 2023 में अब तक एक से बढ़कर एक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। उसी कड़ी में 18 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच वैसा ही एक धमाकेदार मैच होने की उम्मीद है। दोपहर का यह मुकाबला है। पिच से कुछ खास मदद नहीं मिलने वाली है। वहीं मौसम की अगर बात करें तो धूप खिली रहेगी व आसमान साफ रहने वाला है। साथ ही 11 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी ऐसे में यह मुकाबला पूरा खेला जाएगा और बारिश खलल नहीं डालेगी। मौसम पूर्वानुमान पर अगर गौर करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है।

यहां देख पाएंगे मैच का आंखो देखा हाल

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

मैच के प्रसारण की बात करें तो भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मुकाबला दुनिया के कोने-कोने में प्रसारित होगा। भारत में इसे स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर दिखाया जाएगा। इसके अलावा आप मोबाईल पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। हॉटस्टार एप मुफ्त में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का प्रसारण कर रहा है। बता दें कि यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरु होगा। वहीं 1.30 मिनट पर टॉस होगा।

ऐसी रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, मेंहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांटो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

 

वर्ल्ड कप के बीच सैयद मुश्ताक खेलने पहुंचे विराट, पहले ही मैच में कटाई टीम की नाक

 

"