IND vs BAN U19: साउथ अफ्रीका में इस समय अंडर-19 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है। उसी के तहत बीते दिन भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने इस (IND vs BAN U19) मैच को 84 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। मैच के स्कोरकार्ड पर नजरें डालें तो बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले खेलने का न्योता पाकर खेलने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश महज 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आइए विस्तार से इस मैच का विवरण पढ़ें।
टीम इंडिया ने पहले खेलकर बनाए इतने रन
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN U19) बीते शनिवार 20 जनवरी को अंडर-19 विश्व कप 2024 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और बांग्लादेश के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने महज 31 रनों के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। अर्शीन कुलकर्णी 7 तो वहीं मुशीर खान 3 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े आदर्श सिंह (76) और कप्तान उदय सहारण (64) ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि बेहतर स्थिति में भी लेके गए। इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के शिष्य ने रणजी ट्रॉफी में खेली तुफानी पारी, शानदार दोहरा शतक लगाकर कोच को दी गुरू दक्षिणा
बांग्लादेश को भारत के हाथों मिली करारी हार
टीम इंडिया द्वारा मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (IND vs BAN U19) की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने अपने ऊपरी क्रम के चार बल्लेबाजों को महज 50 रनों के कुल स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि इसके बाद मध्यक्रम में अरिफुल इस्लाम (41) और मोहम्मद शिहाब जेम्स (54) ने अपनी टीम की नैय्या को संभालने की नाकाम कोशिश की। आखिर में भारतीय गेंदबाजों के सामने विपक्षी टीम ने घुटने टेक दिए। बांग्लादेश की पूरी टीम 45.5 ओवर में महज 167 रन बनाकर ढेर हो गई। सौमी पांडे ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। भारतीय टीम ने 84 रनों की बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया।
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी