IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए हैं और अब उनकी जगह एक 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी को मौका मिलने जा रहा है, जिसने पहले भी टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। यह खिलाड़ी न सिर्फ विकेट के पीछे भरोसेमंद है, बल्कि कई बार संकटमोचक बन चुका है।
IND vs ENG सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए पंत
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के तहत मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे मैच के पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा जब ऋषभ पंत पैर में गंभीर चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर स्कैन के लिए मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए।
पंत उस समय 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए उनका इनसाइड एज सीधे दाएं पैर पर लग गया। वह एलबीडब्ल्यू अपील और रिव्यू से तो बच गए, लेकिन उनके पैर की सूजन ने टीम को चिंता में डाल दिया।
भारत के उप-कप्तान और विकेटकीपर पंत को मेडिकल स्टाफ की देखरेख में गाड़ी (गोल्फ-स्टाइल बग्गी) से मैदान से बाहर ले जाया गया। उन्हें मैदान पर मौजूद मेडिकल फैसिलिटी में और फिर स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। कप्तान गिल अस्पताल में पंत से मिलने पहुंचे।
पंत की जगह लेगा ये 24 वर्षीय खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के इस चौथे मैच में चोटिल ऋषभ पंत की जगह जो 24 वर्षीय खिलाड़ी लेगा वो कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) हैं। जुरेल इस सीरीज में इससे पहले भी पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपर की भूमिका निभा चुके हैं।
पंत को स्कैन के लिए भेजा गया था और अब रिपोर्ट आने के बाद ही उनके आगे खेलने या न खेलने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यदि पंत आगे नहीं खेलते हैं तो जुरेल उनकी जगह विकेटकीपिंग की भूमिका संभालते नजर आएंगे।
जुरेल ने टेस्ट में दिखाया है धैर्य और जिम्मेदारी
ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 6 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 202 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 40.40 और स्ट्राइक रेट 53.15 रहा है, जो टेस्ट फॉर्मेट के लिहाज से काफी संतुलित माना जा सकता है।
उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है, जो मुश्किल हालात में टीम के लिए अहम साबित हुआ था। ध्रुव की बल्लेबाजी में परिपक्वता और परिस्थितियों को समझने की क्षमता साफ नजर आती है। वह निचले क्रम में आकर रन जोड़ने के साथ-साथ विकेट के पीछे भी भरोसेमंद नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें-टी20 में गर्दा उठाने वाले वैभव सूर्यवंशी टेस्ट क्रिकेट में हुए ढेर, खाता खोलना भी बनी बड़ी चुनौती