IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया की फिक्स प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है। इस बार टीम से बुमराह, नायर और वाशिंगटन सुंदर जैसे अहम खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर, युवा चेहरों को मौका दिया गया है। आइए जानते हैं किसे मिला मौका और क्या है भारत की प्लेइंग XI।
बुमराह, नायर और सुंदर की छुट्टी, इन युवाओं को मौका
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले चौथे टेस्ट के लिए घोषित प्लेइंग XI में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, मध्यक्रम के बल्लेबाज़ करुण नायर और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर दिया गया है।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के लिए साईं सुदर्शन, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है। साईं सुदर्शन ने पहला टेस्ट मैच खेला था, जबकि दूसरे और तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला था, वहीं अर्शदीप सिंह पदार्पण के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें-पहली बार बने विंबलडन किंग, जानिक सिनर की झोली में गिरे इतने करोड़, जानिए प्राइज मनी का पूरा गणित
IND vs ENG टेस्ट सीरीज का बढ़ेगा रोमांच
दो टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, वहीं तीसरा टेस्ट अभी चल रहा है। चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमें पूरी ताकत झोंक रही हैं। भारत इस मैच को जीतना चाहेगा, वहीं इंग्लैंड की भी यही इच्छा होगी। नए खिलाड़ियों की एंट्री से मुकाबले में ताजगी और रोमांच दोनों बढ़ने वाला है।
लंबे समय बाद ऋषभ पंत अपनी लय में लौटते दिखे हैं और केएल राहुल भी बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता ला रहे हैं। इस जोड़ी पर टीम की बल्लेबाजी की बड़ी जिम्मेदारी होगी। अगर ये दोनों टिके, तो इंग्लैंड के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
यहां पढ़ें सभी क्रिकेट की खबरें
टीम नहीं हुई घोषित, टॉस के वक्त मिलेगी अंतिम जानकारी
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में संभावित प्लेइंग XI को लेकर चर्चा तेज़ है, लेकिन बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। टेस्ट मैचों में अंतिम एकादश का ऐलान आमतौर पर टॉस के वक्त ही किया जाता है।
ऐसे में असली टीम कॉम्बिनेशन की तस्वीर 23 जुलाई को टॉस के बाद ही साफ़ हो पाएगी। टीम चयन में पिच की स्थिति, मौसम और रणनीतिक संतुलन को ध्यान में रखा जाएगा। फैंस को अब इस रोमांचक मुकाबले के दिन का बेसब्री से इंतजार है, जब सभी अटकलें खत्म होंगी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार है:
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नीतिश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें-ये हैं विराट-अनुष्का के ‘शक्ति कवच’ प्रकाश सिंह, जिनकी सैलरी सुनकर बड़े-बड़े CEO रह जाएं दंग