Ind-Vs-Eng- Despite Being A Flop, These 2 Players Will Be Included In Team India Against England

IND vs ENG: आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया सत्र भारत के लिए इस दौरे के साथ शुरू होगा, जिसके लिए कहीं ना कहीं देखा जाए तो अब उन खिलाड़ियों का चयन होना शुरू हो चुका है, जिन्हें मैनेजमेंट इस दौरे पर ले जाना चाहती है. पर इस वक्त दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो मिलकर भी 20 गेंद नहीं खेल पा रहे हैं.

इसके बावजूद भी इन खिलाड़ियों को मैनेजमेंट द्वारा इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है, जिन्हें अपने आप को हर हाल में इस दौरे (IND vs ENG) पर साबित करना होगा, वरना आगे मैनेजमेंट के पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है. इस वक्त आईपीएल 2025 में ही कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस दौर में मौका हासिल करना चाहते हैं.

IND vs ENG: ऋषभ पंत

Ind Vs Eng

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इन्हें 27 करोड रुपए में खरीदा लेकिन बुरी तरह यह खिलाड़ी इस सीजन फ्लॉप हुए. अपनी टीम के लिए किसी भी मैच में ऋषभ अभी तक मैच विनिंग पारी नहीं खेल पाए हैं. इसके बावजूद भी बीसीसीआई इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर अपने साथ ले जा सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि ऋषभ भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं.

इस फॉर्मेट में इनका रिकॉर्ड एक बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में बड़ा ही शानदार है. इन्होंने अभी तक 43 टेस्ट मैच में 2948 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. ऋषभ पंत फील्डिंग के दौरान जिस तरह से स्मार्ट दिमाग और बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक अंदाज अपनाते हैं वैसे में इस खिलाड़ी का इंग्लैंड दौरे पर होना काफी ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इस टीम के खिलाफ ऋषभ के आंकड़े भी शानदार है जो भारत को जीत दिला सकते हैं.

सरफराज खान

Ind Vs Eng

न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में इन्होंने 150 रन बनाने का काम किया था, लेकिन इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि इस खिलाड़ी की जगह टेस्ट टीम में पक्की है लेकिन अगले टेस्ट मैचो में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सरफराज खान को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इस बार इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भारत को जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है,

उसमें सरफराज को मौका दिया जा सकता है, जिनकी इस दौरे पर अग्नि परीक्षा होगी. उन्हें हर हाल में अपने आप को यहां साबित करना होगा तभी जाकर आगे उनके लिए मौके उपलब्ध हो पाएंगे.

Read Also: एशिया कप 2025 से बाहर हुआ पाकिस्तान, अब भारत के ग्रुप में शामिल होगी ये टीम