Ind Vs Eng

IND vs ENG: भारत के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा है। दरअसल  कप्तान के चोटिल होने से पूरी टीम में हलचल मच गई है और अब इंग्लिश टीम ने सीरीज (IND vs ENG ) में 34 वर्षीय खिलाड़ी को कमान सौंपी है। अचानक आई इस चोट ने टीम की रणनीति और संतुलन दोनों को प्रभावित किया है। फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं, कप्तान का बाहर होना टीम के लिए बड़ा नुकसान है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड को झटका

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब टीम के कप्तान को अचानक चोट के चलते बाहर होना पड़ा, IND vs ENG सीरीज में घरेलू टीम को यह झटका भारी पड़ सकता है।

लेकिन यहां बात इंग्लैंड की महिला टीम की है, जहां नियमित कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट बाएं ग्रोइन (जांघ) में चोट के कारण तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से बाहर हो गई हैं। यह मैच शुक्रवार, 4 जुलाई को द ओवल में खेला जाना है।

यह भी पढ़ें-पहले पति को मारा, फिर आशिक संग रची खौफनाक साजिश… जेल से छूटते ही किया सास का कत्ल, झांसी की पूजा बनी मौत की सौदागर!

34 वर्षीय खिलाड़ी को मिली कमान

Ind Vs Eng

स्किवर-ब्रंट की अनुपस्थिति में टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज़ टैमी ब्यूमोंट को सौंपी गई है।  स्किवर-ब्रंट उपलब्धता पर अभी संशय बना हुआ है। हाल ही में कराए गए स्कैन की रिपोर्ट के आधार पर यह तय होगा कि वे बाकी दो मुकाबलों में खेल पाएंगी या नहीं।

चौथा मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर में और पांचवां व अंतिम मुकाबला 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा। उनकी अनुपस्थिति में टॉप ऑर्डर बैटर माया बाउचियर को टीम में शामिल किया गया है, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती हैं।

इंग्लैंड की टीम फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। पहले दो मैचों में स्किवर-ब्रंट ने क्रमशः 66 और 13 रन बनाए थे, लेकिन भारत ने दोनों ही मुकाबलों में इंग्लैंड को आराम से मात दी। अब

246 मैचों का अनुभव लेकर ब्यूमोंट संभालेंगी मोर्चा

34 वर्षीय टैमी ब्यूमोंट इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 246 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का अनुभव है। स्किवर-ब्रंट की अनुपस्थिति में ब्यूमोंट के पास टीम को संबल देने और वापसी का रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी होगी।

ब्यूमोंट का कहना है, “स्थिति कठिन जरूर है, लेकिन हम घबराएंगे नहीं। अभी भी हमारे पास सीरीज जीतने का मौका है और हम उसके लिए पूरी ताकत झोंकेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि टीम ने पिछली गलतियों से सबक लिया है और अगला मैच नई सोच और ऊर्जा के साथ खेलेगी।

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया ने किया बांग्लादेश जाने से इनकार! रद्द हुए दोनों देशों के 8 मुकाबले, जानिये क्या है वजह