Ind-Vs-Eng-Indian-A-Team-Against-England-Fixed-Abhimanyu-Easwaran-Captain-Karun-Nair-And-Kotian-Got-Place

IND vs ENG: भारतीय टीम को इसी साल जून के महीने में इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है। इस दौरे से ठीक पहले इंडिया ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। इसके अलावा उन्हें सीनियर टीम के खिलाफ भी एक मैच खेलना है। इन तीन मुकाबले के लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स ने इंडिया-ए टीम के लिए अधिकतर खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। खबरों की मानें तो सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। साथ ही करुण नायर और तनुष कोटियन समेत इन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

IND vs ENG: अभिमन्यु ने बने कप्तान!

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

दअरसल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां उन्हें इंग्लैंड लायंस और उनकी सीनियर टीम के साथ मैच खेलना है। खबरों की माने तो 13 मई को इस दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हो सकता है। इस दौरे के लिए ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाए जाने की चर्चा है। यह दौरा भारतीय सीनियर टीम की तैयारी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली और अब ये भारतीय दिग्गज भी ले सकता है संन्यास, बुढ़ापे की वजह से गंभीर ने इंग्लैंड सीरीज़ से किया बाहर

करुण नायर, तनुष कोटियन समेत इन खिलाड़ियों को मौका

आपको बता दें, इंग्लैंड (IND vs ENG) लायंस के खिलाफ मैच के लिए ईश्वरन के अलावा करुण नायर, तनुश कोटियन, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप, जैसे खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। साथ ही ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी शुरू में इंडिया ए टीम का हिस्सा होंगे और बाद में उन्हें सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा। शार्दुल ठाकुर का सीनियर टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, ईशान किशन को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि वह इस टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के सीनियर टीम में होने के कारण, उनका ए टीम में शामिल होना मुश्किल लग रहा है।

IND vs ENG: इस दिन होगी भिड़त

आपको बता दें, इंडिया ए की टीम को अगले महीने इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। पहले दो मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होंग। पहला मैच 30 मई से 2 जून तक और दूसरा मैच 6 से 9 जून तक खेला जाएगा। तीसरा मैच 13 से 16 जून तक सीनियर इंग्लैंड टीम के खिलाफ होगा। इससे दोनों टीमों को टेस्ट सीरीज़ से पहले अच्छा अभ्यास मिलेगा।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए की संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुश कोटियन, ध्रुव जुरैल, ईशान किशन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, यश दयाल, हर्षित राणा, बाबा इंद्रजीत।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए की टीम कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस दौरे के लिए अभी भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा! 25 साल के नौसिखिए को बनाया गया कप्तान, राहुल (उपकप्तान), पडीक्कल, सिराज, पंत….