IND vs ENG: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ही ये लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. अभी तक मैनेजमेंट ने इसे लेकर एक कोई भी निर्णय नहीं लिया है .सोशल मीडिया पर शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे कई नाम है जो कप्तानी को लेकर चर्चा में चल रहे हैं.
अब एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट कप्तानी को लेकर दो खिलाड़ियों के साथ अनौपचारिक चर्चा की है लेकिन अभी तक कोई निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है, जबकि माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान इसी सप्ताह किया जा सकता है.
IND vs ENG: फाइनल हुआ नया टेस्ट कप्तान
मई महीने की शुरुआत में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिसके बाद आगामी इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के लिए कप्तान का स्थान खाली हो चुका है. अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत के साथ अनौपचारिक बातचीत की जा रही है जिसे लेकर शुभमन गिल और पंत के नाम पर विचार किया जा चुका है, लेकिन चयन समिति दोनों को लेकर बटी हुई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि चयनकर्ताओं में से एक गिल को कप्तानी देने को लेकर संशय में हो है क्योंकि उन्हें अभी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. यह सुझाव दिया गया है कि उप कप्तान बनना इस समय 25 वर्षीय खिलाड़ी के लिए बेहतर होगा. अगर यह परिदृश्य सच होता है तो ये होता तय है कि ऋषभ पंत भारत के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं.
बुमराह- गिल नहीं इस खिलाड़ी को मिली कमान
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड (IND vs ENG) में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कार्यभार का हवाला देते हुए इस पद से हटने का फैसला लिया है. इससे कहीं ना कहीं यह स्पष्ट है कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर कुछ मैचो के लिए मैनेजमेंट आराम देना चाहती है. ऑस्ट्रेलिया में साल की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई थी जिस कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हो गए थे. हालांकि अभी भी ऋषभ पंत और शुभमन गिल से लगातार संपर्क किया जा रहा है लेकिन मैनेजमेंट अभी इस नतीजे पर नहीं आ पाई है कि किसे टेस्ट फॉरमैट का अगला कप्तान बनाया जाए.
ये है पूरा शेड्यूल
आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाली है. इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम, तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा. वहीं छोटे ब्रेक के बाद चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर और पांचवा और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के लंदन के द ओवल में खेला जाना है.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का 18 सदस्यीय स्क्वाड
शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर.