Ind-Vs-Eng-Indias-Playing-Xi-Finalized

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। चयनकर्ताओं ने संभावित XI खिलाड़ियों पर सहमति जता दी है, और अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो भारत इन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड की चुनौती का सामना करेगा।

शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है और उनके नेतृत्व में एक संतुलित और मजबूत संयोजन देखने को मिलेगा।

IND vs ENG सीरीज के लिए कप्तान होंगे गिल

Ind Vs Eng

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल उतरेंगे, जिन्होंने हाल के टेस्ट मैचों में बेहतरीन फॉर्म दिखाई है। तीसरे नंबर पर केएल राहुल को मौका दिया गया है, जो अनुभव और क्लास का बेजोड़ मेल हैं।

करुण नायर और श्रेयस अय्यर मध्यक्रम को मजबूती देंगे, दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड की स्विंगिंग कंडीशंस में बड़ी पारियों के लिए जाने जाते हैं।विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में ऋषभ पंत की वापसी ने टीम को नया संतुलन दिया है।

हालांकि पंत का हालिया आईपीएल प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके अनुभव और क्षमता को देखते हुए इंग्लैंड सीरीज के लिए अब भी उनपर भरोसा जताया जा सकता है। बतौर ऑलराउंडर जडेजा और शार्दुल टीम में हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: इंग्लैंड में लहराएगा तिरंगा, जानिए कैसा है टीम इंडिया का परफेक्ट बैलेंस्ड 18 सदस्यीय स्क्वॉड

बुमराह-शमी की घातक जोड़ी, अर्शदीप को मिला ब्रेक

तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी करेंगे, जो विदेशी जमीन पर टीम के सबसे भरोसेमंद हथियार माने जाते हैं। इनके साथ युवा अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग XI में जगह दी गई है, जो अपनी लेफ्ट आर्म स्विंग से इंग्लिश बल्लेबाजों को चौंका सकते हैं।

टीम चयन में युवा जोश और अनुभवी कंधों का बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा है। इस संयोजन से यह साफ है कि चयनकर्ता हर हाल में संतुलन बनाए रखना चाहते हैं। इंग्लैंड जैसे मुश्किल दौरे पर यह प्लेइंग इलेवन भारत की सबसे बड़ी ताकत बन सकती है।

अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यही प्लेइंग XI मैदान पर उतरती है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत इस बार इंग्लैंड में इतिहास रचने की पूरी तैयारी में है। बस अब इंतजार है आधिकारिक घोषणा का।

इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हुई भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

डिसक्लेमर-यह लेखक की निजी राय है। अभी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम घोषित नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 में हुए फ्लॉप, इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए पंत, खूंखार विकेटकीपर ने किया रिप्लेस