IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में करुण नायर का खराब फॉर्म आखिरकार उन पर भारी पड़ गया है। शुरुआती तीन मैचों में लगातार मौक़ा मिलने के बावजूद नायर कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अब चौथे टेस्ट से पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
उनकी जगह जिस खिलाड़ी के नाम की चर्चा तेज़ है, वो हैं प्रीति ज़िंटा के फेवरेट खिलाड़ी, जो आईपीएल में उनकी टिम पंजाब किंग्स के सदस्य हैं……….
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे करुण नायर
करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद IND vs ENG टेस्ट सीरीज की टीम में शामिल किया गया था। उन्हें शुरुआती तीनों टेस्ट में मौका भी मिला, लेकिन वे अपने चयन को सही साबित नहीं कर सके। 6 पारियों में सिर्फ 131 रन ही बना सके।
करुण नायर की आखिरी छह पारियों में स्कोर रहे: 14, 40, 26, 31, 20 और 0। उनका औसत 21.83 रहा और न कोई अर्धशतक, न कोई शतक। यह प्रदर्शन टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती नहीं दे सका। ऐसे में उन्हें अगले टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-खाते थे 40 रोटियां, फिर भी थे छरहरे! जयदीप अहलावत ने शेयर किया गांव वाला डाइट प्लान और फिटनेस सीक्रेट
प्रीति ज़िंटा का फेवरेट खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया से रिप्लेस
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में करुण नायर की जगह प्रीति ज़िंटा के जिस फेवरेट खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा, वो कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। श्रेयस लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं और घरेलू टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है।
श्रेयस अय्यर का रणजी ट्रॉफी, आईपीएल 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी में उनका फॉर्म कमाल का रहा है। उन्होंने रन बनाकर यह साबित किया है कि वो एक बार फिर टेस्ट टीम में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
श्रेयस, जो आईपीएल में प्रीति ज़िंटा की टीम (पंजाब किंग्स) से खेलते हैं, उनकी गिनती टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में होती है। आईपीएल 2025 में उन्होंने 50 की औसत से 604 रन बनाए थे। अब वे नायर की जगह चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
चयन को लेकर अभी नहीं हुआ कोई आधिकारिक ऐलान
फिलहाल करुण नायर को टीम से बाहर करने को लेकर बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उनका बाहर होना सिर्फ संभावनाओं और प्रदर्शन के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है।
चौथे टेस्ट से पहले अंतिम प्लेइंग इलेवन पर फैसला टीम के कोच और कप्तान की रणनीति पर निर्भर करेगा। श्रेयस की वापसी की चर्चा ज़रूर तेज़ है, लेकिन यह भी अभी संभावित स्थिति ही मानी जा रही है। ऐसे में करुण नायर को लेकर अंतिम निर्णय का इंतज़ार करना ही सही होगा।
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया की हार बनी किसी और की जीत! लॉर्ड्स टेस्ट के बाद WTC फाइनल की रेस में ये 2 टीमें टॉप पर